ETV Bharat / state

सूरजकुंड में छाया जादुई जिन्न जबरदस्त का क्रेज! पर्यटकों में सेल्फी लेने की मची होड़

सूरजकुंड मेले में इन दिनों जादुई जिन्न चर्चा का विषय है. लोग इस जिन्न को बहुत पसंद कर रहे हैं और उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.

author img

By

Published : Feb 16, 2019, 10:27 AM IST

जादुई जिन्न जबरदस्त का क्रेज!

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले का जब लोग लुत्फ उठा रहे थे तभी उनके बीच “हुकुम मेरे आका” कहते हुए एक जिन्न आ गया. हूबहू असली जिन्न जैसे दिखने वाले बहरूपिये को देख बच्चे डरने लगे. लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि यह असली जिन्न नहीं बल्कि एक बेहरूपिया है तो मेला दर्शकों ने जिन्न को घेर लिया और उसके साथ सेल्फी लेने लगे.

magical jinn
जादुई जिन्न जबरदस्त का क्रेज!
undefined

पुरानी संस्कृति को जिंदा रखना है लक्ष्य
वहीं राजस्थानी कलाकार फिरोज ने बताया कि वो सूरजकुंड मेले में पहली बार आया है और खानदानी बेहरूपिया है. फिरोज बताते है कि वो 52 तरह का रूप बदल सकते हैं. पहले उनके पिताजी लोगों का मनोरंजन करते थे. अब वह खुद ये काम कर रहे हैं. क्योंकि ये उनकी पुरानी संस्कृति को हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं.

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले का जब लोग लुत्फ उठा रहे थे तभी उनके बीच “हुकुम मेरे आका” कहते हुए एक जिन्न आ गया. हूबहू असली जिन्न जैसे दिखने वाले बहरूपिये को देख बच्चे डरने लगे. लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि यह असली जिन्न नहीं बल्कि एक बेहरूपिया है तो मेला दर्शकों ने जिन्न को घेर लिया और उसके साथ सेल्फी लेने लगे.

magical jinn
जादुई जिन्न जबरदस्त का क्रेज!
undefined

पुरानी संस्कृति को जिंदा रखना है लक्ष्य
वहीं राजस्थानी कलाकार फिरोज ने बताया कि वो सूरजकुंड मेले में पहली बार आया है और खानदानी बेहरूपिया है. फिरोज बताते है कि वो 52 तरह का रूप बदल सकते हैं. पहले उनके पिताजी लोगों का मनोरंजन करते थे. अब वह खुद ये काम कर रहे हैं. क्योंकि ये उनकी पुरानी संस्कृति को हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं.

16_2_FBD_SELFI WITH JINN _

file ..1.2..3.4.5....by link

Download link 
https://we.tl/t-1wxd7bzyFo  


फरीदाबाद  सूरजकुंड मेले इन दिनों पर्यटक जाादुईे जिन्न के साथ से नही चूक रहे है। पूरे मेले में जिन्न जंहा भी जाता है  उसके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड लगा देते है। दरअसल  राजस्थान के रहने वाले 34 वर्षीय फिरोज मेले में जादुई जिन्न का रूप धारण कर लोगो का मनोरंजन करते है। जिस तरह का का जादुई जिन्नी हम टीवी के कार्यक्रमों में देखा करते थे या फिर जिन्न की जादुई कहानीयां हमने अपने बुजुर्गो से सुनी है ठीक उसी प्रकार से गेटअप लेकर फिरोज मेले के अंदर आता है। और एक जिन्न जैसी ही हरकते करता है। पहले तो कई बार एकदम से जिन्न को देखर कई  लोग डर जाते है लेकिन जब पता चलता है कि मेले में नकली जिन्न आया है तो  उसके साथ सेल्फी लेने से नही चुकते। राजस्थान का रहने वाले फिरोज का ये पहला सूरकुंड मेला है फिरोज बताते  है कि वो 52 प्रकार का रूप धारण कर सकता है। पहले उसके पिताजी  जिन्न का रूप लेकर लोगो का मनोरंजन करते थे। लेकिन अब वह खुद ये काम कर रहा है।  क्योंकि ये उनकी पुरानी संस्कृति है और वो उसको हमेशा जिंदा रखना चाहता है। 

बाईट- फिरोज, नकली जिन्न फाइल नं 5
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.