फरीदाबाद: कोरोना वायरस के चलते होटल इंडस्ट्री का बुरा हाल हो चुका है. कोरोना वायरस की वजह से होटलों में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन ऐसे में भी होटल मालिकों का कहना है कि वो इस बुरे वक्त में सरकार के साथ खड़े हैं.
कोरोना वायरस के चलते होटल, रेस्टोरेंट खाली पड़े हैं, क्योंकि इस वायरस के चलते लोग होटलों में जाने से कतरा रहे हैं. यही वजह है कि अच्छे से अच्छा होटल या रेस्टोरेंट भी सूना पड़ा हुआ है.
वहीं हरियाणा सरकार की ओर से भी 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे जिम, स्कूल, सिनेमा घरों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा होने से होटल मालिकों को भी लाखों का नुकसान हर रोज हो रहा है.
शॉपकीपर एसोसिएशन के सेकरेट्री शीतल जैन ने बताया कि उनको रोजाना कई लाख रुपये का नुकसान हो रहा है, लेकिन वो इस मुसीबत की घड़ी में नुकसान को नहीं देख कर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सरकार के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज
उन्होंने कहा कि अगर आज बिजनेस नहीं है तो कुछ समय बाद आ जाएगा, लेकिन अगर हम कोरोना वायरस से साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे तो परिणाम और भी घातक हो सकते हैं.