ETV Bharat / state

हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद में वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद उसे जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. फरीदाबाद कोर्ट में वकीलों ने डॉक्टर को न्याय दिलान के लिए कैंडल मार्च निकाला.

faridabad justice for hyderabad lady doctor
faridabad justice for hyderabad lady doctor
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 12:42 PM IST

फरीदाबाद: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए फरीदाबाद जिला अदालत के वकीलों ने कोर्ट में कैंडल मार्च निकाला और मौन धारण रखते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. दर्जनों वकीलों ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर झकझोर देने वाली इस घटना पर दुख जताया.

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर ने कहा कि अगर 2012 में हुए निर्भया कांड के दोषियों को सख्त सजा मिलती तो शायद आज 2019 में हैदराबाद की डॉक्टर को इस दुनिया से अलविदा ना कहना पड़ता.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस

वकीलों की मांग है कि महिला डॉक्टर का केस फास्ट ट्रैको कोर्ट में चलाया जाए और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की पहचान करके उन्हें सजा दी जाए. वकील एलएन पराशर का कहना है कि उनके देश का कानून लचीला बेशक है, मगर इतना कमजोर भी नहीं कि ऐसे दरिंदों को सजा ना दे सके. ऐसे लोगों के लिए इस समाज में कोई जगह नहीं है.

हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद में वकीलों ने निकाल कैंडल मार्च, देखें वीडियो

एक के बाद एक हो रहे केस

वहीं महिला वकील का कहना है कि सरकारें महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं. बराबरी का हक देने का दावा करती हैं. मगर सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही हैं. एक केस ठंडा होता है तो दूसरा फिर से कोई ना कोई मामला सामने आ जाता है.

ये भी पढे़ं:- ईटीवी भारत पर कुमारी सैलजा Exclusive: बोलीं- जनता को गुरमाह कर रही है सरकार

उनका कहना है कि महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा देनी चाहिए. आरोपी सोचते हैं कि भारत देश का कानून लचीला है. इसलिए उन्हें लगता है कि जांच पड़ताल होगी तारीख में पड़ेंगे फिर कहीं जाकर अगर जुर्म साबित हुआ तो ही सजा होगी और तब तक आरोपी आराम से जिंदगी काटता है.

फरीदाबाद: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए फरीदाबाद जिला अदालत के वकीलों ने कोर्ट में कैंडल मार्च निकाला और मौन धारण रखते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. दर्जनों वकीलों ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर झकझोर देने वाली इस घटना पर दुख जताया.

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर ने कहा कि अगर 2012 में हुए निर्भया कांड के दोषियों को सख्त सजा मिलती तो शायद आज 2019 में हैदराबाद की डॉक्टर को इस दुनिया से अलविदा ना कहना पड़ता.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस

वकीलों की मांग है कि महिला डॉक्टर का केस फास्ट ट्रैको कोर्ट में चलाया जाए और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की पहचान करके उन्हें सजा दी जाए. वकील एलएन पराशर का कहना है कि उनके देश का कानून लचीला बेशक है, मगर इतना कमजोर भी नहीं कि ऐसे दरिंदों को सजा ना दे सके. ऐसे लोगों के लिए इस समाज में कोई जगह नहीं है.

हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद में वकीलों ने निकाल कैंडल मार्च, देखें वीडियो

एक के बाद एक हो रहे केस

वहीं महिला वकील का कहना है कि सरकारें महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं. बराबरी का हक देने का दावा करती हैं. मगर सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही हैं. एक केस ठंडा होता है तो दूसरा फिर से कोई ना कोई मामला सामने आ जाता है.

ये भी पढे़ं:- ईटीवी भारत पर कुमारी सैलजा Exclusive: बोलीं- जनता को गुरमाह कर रही है सरकार

उनका कहना है कि महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा देनी चाहिए. आरोपी सोचते हैं कि भारत देश का कानून लचीला है. इसलिए उन्हें लगता है कि जांच पड़ताल होगी तारीख में पड़ेंगे फिर कहीं जाकर अगर जुर्म साबित हुआ तो ही सजा होगी और तब तक आरोपी आराम से जिंदगी काटता है.

Intro:एंकर। डॉ प्रियंका रेडी के साथ हैदराबाद में हुई गैंगरेप के बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती हुई नजर आ रही है डॉ प्रियंका रेडी को न्याय दिलवाने के लिए फरीदाबाद जिला अदालत के वकीलों ने भी कोर्ट में कैंडल मार्च निकाला और मौन धारण रखते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। दर्जनों वकीलों ने हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर झकझोर देने वाली इस घटना पर दुख जताया,
बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पराशर ने कहा कि अगर 2012 में हुए निर्भया कांड के दोषियों को सख्त सजा मिलती है तो शायद आज 2019 में डॉ प्रियंका रेडी को इस दुनिया से अलविदा ना कहना पड़ता । वकीलों की मांग है कि बेटी डॉ प्रियंका रेडी का केस फास्ट ट्रैक पर चलाया जाए और जल्द से जल्द सभी आरोपियों की पहचान करके उन्हें सजा दी जाए । वकील एलएन पराशर ने माना कि उनके देश का कानून लचीला बेशक है मगर इतना कमजोर भी नहीं कि ऐसे दरिंदों को सजा ना दे सके। ऐसे लोगों के लिए इस समाज में कोई जगह नहीं है ।



वही महिला वकील ने डॉक्टर महिला की दरिंदगी भरी मौत पर दुख जताते हुए कहा कि सरकारें महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं बराबरी का हक देने का दावा करती हैं मगर सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है एक केस ठंडा होता है तो दूसरा फिर से कोई ना कोई मामला सामने आ जाता है। वह चाहती हैं कि महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा देनी चाहिए और यह सजा फास्ट ट्रैक पर केस चलने के बाद जल्द से जल्द होनी चाहिए क्योंकि आरोपी सोचते हैं कि भारत देश का कानून लचीला है इसलिए उन्हें लगता है कि जांच पड़ताल होगी तारीख में पड़ेंगे फिर कहीं जाकर अगर जुर्म साबित हुआ तो ही सजा होगी और तब तक आरोपी आराम से जिंदगी काटता है ।

बाइट महिला वकील
Body:hr_far_01_lawyers_candal_march_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_01_lawyers_candal_march_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.