फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के एक भट्ठा मालिक पर मजदूरी करने वाले 17 परिवारों को बंधक बनाकर रखने और उन्हें धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं. मजदूरों का आरोप है कि उनकी मजदूरी का पैसा भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और मजदूरों के बयान दर्ज कर रही है.
पीड़ित मजदूरों के मुताबिक भट्टे पर छत्तीसगढ़ के करीब 17 परिवार अपने बच्चों के साथ रह कर मजदूरी करते हैं. इनका आरोप हैं कि भट्ठा मालिक की शह पर उसके चौकीदार और गुंडे उन्हें डराते धमकाते हैं. यहां तक की रात के समय उन्हें जबरन गाड़ी में डालकर ले जाते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं. पीड़ित मजदूरों का कहना है कि वो यहां से काम छोड़कर जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जबरन बंधक बनाकर रखा गया है. मजदूरों का आरोप हैं कि उनसे काम तो करावाया जाता है, लेकिन पैसा नहीं दिया जाता है. यहां तक कि उनकी महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की जाती है.