फरीदाबाद: हाल में ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनको बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ताज पहनाने की कोशिश रहे हैं. जिसमें सीएम मनोहर लाल उनको गर्दन काटने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया सीएम का बचाव
इस पर सीएम का बचाव करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ये वीडियो निराधार है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए मनगढ़ंत बाते बना कर प्रचार कर रहे हैं. सीएम मनोहर लाल चींटी नहीं मार सकते, उनके रास्ते में चींटी आ जाए तो उसको नहीं हटाते वे किसी की गर्दन क्या काटेंगे. सीएम मनोहर लाल बहुत ही सहनशील और भावुक व्यक्ति हैं.
सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई
हरियाणा में ये पहला मौका नहीं है जिसमें सीएम मनोहर लाल ने ऐसा किया हो, सीएम इससे पहले भी अपना आपा खो बैठे थे. इससे पहले करनाल में खट्टर एक कार्यक्रम में जनता पर फूल बरसा रहे थे. इस दौरान उनके पास खड़े युवक ने सेल्फी लेने की कोशिश की. युवक के फोन उठाते ही मनोहर लाल ने उसको धक्का दे दिया था और उसे फटकार भी लगाई थी.
मुकुट को बताया कांग्रेस की संस्कृति
वहीं गर्दन काटने वाले वीडियो पर सीएम मनोहर लाल ने सफाई देते हुए कहा था कि हमने 5 साल मेहनत करके नई संस्कृति को जन्म दिया. पहले चांदी के मुकुट, सोने के मुकुट की रित चल रही थी, हमने इसे बेरहमी से बंद किया था. कोई व्यक्ति खासकर मेरा कार्यकर्ता, मुझे जानकारी दिए बिना मेरे सिर पर मुकुट पहनाएगा तो मुझे गुस्सा आएगा. हम कांग्रेस की इस संस्कृति को बीजेपी में नहीं आने देंगे.