फरीदाबादः बीजेपी के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन आया है. मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मेरी भूमिका जो भी पार्टी का नेतृत्व तय करेगा मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा.
आने वाले विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि लोकसभा के नतीजों का असर विधानसभा चुनावों पर भी निश्चित रूप से पड़ेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में इस बार भारतीय जनता पार्टी 70 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी और मनोहर लाल खट्टर को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी.
वहीं कैप्टन अजय यादव के पुलवामा हमले को लेकर दिए गए बयान पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस हार का कोई ना कोई कारण ढूंढेगी. उन्हें अपनी गलती का एहसास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना और बीजेपी पर आरोप लगाने के कारण ही कांग्रेस को लोकसभा में करारी हार मिली है.