फरीदाबाद: दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता सोमवार को फरीदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने किससे मुलाकात की और उनके आने की क्या वजह रही ये अभी मालूम नहीं हुआ है. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने यहां बयान जारी कर बांद्रा पुलिस पर सवाल उठाए.
के.के सिंह ने कहा कि 25 फरवरी को उन्होंने बांद्रा पुलिस (मुंबई) को आगाह किया था कि सुशांत सिंह राजपूत की जान को खतरा है. के.के सिंह ने कहा कि बांद्रा पुलिस ने उनके बोलने के बावजूद इसपर कोई कार्रवाई नहीं की.
के.के सिंह ने कहा कि 14 जून को जब सुशांत की मौत हो गई, तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा. 40 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. हारकर मैं पटना गया और अपने थाने में एफआईआर दर्ज की, पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई, लेकिन मुजरिम अब भाग रहे हैं. हम सभी को चाहिए कि हम पटना पुलिस की मदद करें.
'नीतीश कुमार का धन्यवाद'
दिवगंत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश और कैबिनेट मंत्री संजय झा का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वो उनका आभार प्रकट करते हैं कि इस दुख की घड़ी में उन्होंने सच का साथ दिया.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस सुशांत के केस की जांच कर रही है. हालांकि, सुशांत के सुसाइड केस में बिहार पुलिस के इन्वॉल्व होने के बाद से मामले में तेजी से दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं. आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस को जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?