फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रहेगी. इस कार्रवाई में करीब 10 हजार मकानों को तोड़ा जाएगा. इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार खोरी गांव को 7 जोन में डिवाइड किया गया है. हर जोन में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है.
अभी तक आई जानकारी के मुताबिक पहले जोन वन, जोन टू और जोन थ्री में तोड़फोड़ की जा सकती है. तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि, अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. जमीन माफिया ने औने-पौने दाम पर प्रतिबंधित वन जमीन को बेच दिया.
ये पढ़ें- खोरी गांव तोड़फोड़: छत टूटी तो छाते का आसरा, तपती धूप में कुत्ते के साथ बैठा परिवार
खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है. यहां करीब 10 हजार मकान बने हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वन जमीन पर बने इस निर्माण को तोड़ने और खाली कराने का आदेश दिया है. फिलहाल थोड़ी बहुत जगह खाली करवाई जा चुकी है और लोगों ने गांव से जाना भी शुरू कर दिया है और जो लोग अभी वहां से नहीं गए हैं तो प्रशासन उन घरों के खाली होने का इंतजार कर रहा है.
ये पढ़ें- Haryana Monsoon 10 july 2021: हरियाणा में आज से बारिश की संभावना, जानें कब तक रहेगा मानसून का असर