फरीदाबाद: पूर्व मंत्री कविता जैन ने बल्लभगढ़ में मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में चुनाव को लेकर रायशुमारी की गई. इस बैठक के बाद कविता जैन कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. कविता जैन ने बताया कि प्रदेश सीएम मनोहर लाल खट्टर का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ हरियाणा का चहुंमुखी विकास करना है.
बैठक में पहुंची कविता जैन
बैठक में पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि 1 महीने के अंदर प्रदेश में बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी अध्यक्ष के नामों की घोषणा हो जाएगी. जेपी नड्डा के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और ये कहा कि बीजेपी में परिवारवाद की कोई जगह नहीं है. उनका उनका सीधा निशाना कांग्रेस पर था
सीआईडी विवाद पर दिया ये बयान
कविता जैन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रहे सीआईडी विवाद पर भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टेक्निकल इशू था, जो अब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंत्रालय का फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार है, मंत्री मंत्री ही रहते हैं, विभागों के बदलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता और ये कहा कि गृह मंत्री अनिल विज और सीएम मनोहर लाल खट्टर का पूरा ध्यान प्रदेश के विकास पर है.
ये भी जाने- गोद लिए गांव को भूल गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी! मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खट्टर सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. और प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में बीजेपी ऐसी पार्टी है जो अपने बूथ लेवल से लेकर सभी कार्यकर्ताओं का ख्याल रखती है. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा सहित अन्य तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.