ETV Bharat / state

निकिता तोमर के जज का हुआ ट्रांसफर, लेकिन वही सुनाएंगे दोषियों को सजा - निकिता तोमर जज तबादला

judge-who-will-sentenced-the-convicts-of-nikita-tomar-transfer-to-rewari-before-few-hours-of-verdict
निकिता तोमर के दोषियों को सजा सुनाने से पहले जज का ट्रांसफर
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 1:22 PM IST

07:49 March 26

judge who will sentenced the convicts of nikita tomar transfer to rewari before few hours of verdict
सरकार की तरफ से जारी आदेश प्रत्र
  • फरीदाबाद: निकिता के दोषियों को सजा सुनाने वाले जज का हुआ ट्रांसफर
  • सरताज बांसवाना को फरीदाबाद से रेवाड़ी किया गया ट्रांसफर
  • निकिता के दोषियों को जज सरताज बांसवाना ही सुनाएंगे सजा
  • शाम 4 बजे निकिता के दोषियों को सुनाई जाएगी सजा

बता दें कि केस की सुनवाई मंगलवार को पूरी हो गई थी और बुधवार को कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया था. जिसके बाद अब दोनों दोषियों को सजा का ऐलान आज किया जाएगा. इस हत्याकांड में पीड़ित पक्ष की ओर से 55 लोगों की गवाही कराई गई थी, जबकि बचाव पक्ष की ओर से महज दो की गवाही हुई.

इसे संयोग ही कहेंगे कि हत्याकांड से ठीक पांच महीने बाद दोनों दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की हत्या की गई थी. जांच पड़ताल और सुनवाई के बाद ठीक पांच महीने यानी 26 मार्च को ही निकिता के दोषियों को सजा सुनाई जाएगी.

ये है पूरा मामला

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली निकिता तोमर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही थी. वो अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल ईयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वो परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- निकिता तोमर हत्याकांड- पीड़ित पक्ष के वकील बोले, दोषियों के लिए करेंगे फांसी की मांग

07:49 March 26

judge who will sentenced the convicts of nikita tomar transfer to rewari before few hours of verdict
सरकार की तरफ से जारी आदेश प्रत्र
  • फरीदाबाद: निकिता के दोषियों को सजा सुनाने वाले जज का हुआ ट्रांसफर
  • सरताज बांसवाना को फरीदाबाद से रेवाड़ी किया गया ट्रांसफर
  • निकिता के दोषियों को जज सरताज बांसवाना ही सुनाएंगे सजा
  • शाम 4 बजे निकिता के दोषियों को सुनाई जाएगी सजा

बता दें कि केस की सुनवाई मंगलवार को पूरी हो गई थी और बुधवार को कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया था. जिसके बाद अब दोनों दोषियों को सजा का ऐलान आज किया जाएगा. इस हत्याकांड में पीड़ित पक्ष की ओर से 55 लोगों की गवाही कराई गई थी, जबकि बचाव पक्ष की ओर से महज दो की गवाही हुई.

इसे संयोग ही कहेंगे कि हत्याकांड से ठीक पांच महीने बाद दोनों दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की हत्या की गई थी. जांच पड़ताल और सुनवाई के बाद ठीक पांच महीने यानी 26 मार्च को ही निकिता के दोषियों को सजा सुनाई जाएगी.

ये है पूरा मामला

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली निकिता तोमर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही थी. वो अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल ईयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 की शाम करीब पौने 4 बजे जब वो परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो तौसीफ ने अपने दोस्त रेहान के साथ मिलकर कार में उसे अगवा करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- निकिता तोमर हत्याकांड- पीड़ित पक्ष के वकील बोले, दोषियों के लिए करेंगे फांसी की मांग

Last Updated : Mar 26, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.