फरीदाबाद: शुक्रवार को हरियाणा का बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में फरीदाबाद के उद्योगपति भी बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. बता दें कि फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता हैं. यहां बड़ी संख्या में छोटे और बड़े उद्योग हैं. इस लिहाज से यहां के उद्योगपतियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं.
ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में उद्योगपतियों ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने बजट में उनका ध्यान रखा, ठीक वैसे ही हरियाणा सरकार को भी बजट में उनका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के लिए सबसे पहले बेसिक सुविधाएं, जिनमें बिजली पानी और सड़क शामिल हैं. वो होनी चाहिए.
फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने कहा कि उद्योग नगरी फरीदाबाद और ज्यादा बेहतर होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि जब भी कोई इन्वेस्टर अपना पैसा इन्वेस्ट करता है तो वो इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देता है.
फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य रमेश अरोड़ा ने कहा कि उद्योगों को टेक्स्ट एक्शन में छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि कोविड-19 जैसे पहले से ही उद्योग घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में टैक्स में छूट मिलने से उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- कैसे तैयार होता है राज्य का बजट? आसान भाषा में समझिए बजट मास्टर से
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बीआर भाटिया ने कहा कि इंडस्ट्रीज को लेकर कागजों की जो भारी-भरकम मार उद्योगपतियों पर पड़ रही है और सरकारी कामों में जिस तरह से देरी होती है. उससे कहीं ना कहीं उद्योगों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में उद्योग लगाने में चलाने की प्रक्रिया भी सरल होनी चाहिए और उनको इस बजट में आशा है कि उनके लिए विशेष तौर से ध्यान रखा जाएगा.