ETV Bharat / state

परचून की दुकान की आड़ में शराब बेचता मिला दुकानदार, अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद - Business Under Guise Of Grocery Shop

फरीदाबाद में अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि परचून की दुकान की आड़ में आरोपी दुकानदार शराब तस्करी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब भी बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:00 PM IST

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में पुलिस ने परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी दुकानदार परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दुकानदार के कब्जे से 22 पेटी देसी शराब और 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल कुमार है. जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है और आरोपी की तिगांव में परचून की दुकान है. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी दुकानदार परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम करता है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में शराब की तस्करी करता था. जब आरोपी के पास कोई नया ग्राहक आता था, तो पैसे लेकर वह थोड़ी देर इंतजार करता था. जब यह कंफर्म हो जाता था, कि कोई उसका पीछा नहीं कर रहा. उसके बाद वह उसे शराब मुहैया करवा देता था. गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सिपाही अनिल को फर्जी ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा और बाकी की पुलिस टीम आसपास ही छुपकर उसका इंतजार करने लगी.

ग्राहक बने सिपाही ने दुकानदार से जब शराब मांगी. तो उसने पैसे लेकर उसे थोड़ी देर वहां पर इंतजार करवाया. उसके बाद दुकानदार ने सिपाही को शराब की बोतल दी. तो उसने इशारा करके बाकी पुलिस टीम को बुला लिया. मौके से दुकानदार को काबू करके उससे पूछताछ की और तलाशी लेने पर आरोपी दुकानदार के कब्जे से 22 पेटी देसी शराब और 4 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब की 356 पेटियां जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को तिगांव थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी शराब तस्करी के कई मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी के खिलाफ तिगांव थाने में ही पिछले 2 साल में अवैध शराब तस्करी के 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आरोपी ने बताया कि वह प्रहलादपुर से किसी व्यक्ति से यह शराब मंगवाता है और एक-एक बोतल करके ग्राहकों को महंगे दामों में बेच देता है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अमीर होने के लालच में करता था तस्करी

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में पुलिस ने परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी दुकानदार परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और दुकानदार के कब्जे से 22 पेटी देसी शराब और 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अनिल कुमार है. जो फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है और आरोपी की तिगांव में परचून की दुकान है. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी दुकानदार परचून की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम करता है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में शराब की तस्करी करता था. जब आरोपी के पास कोई नया ग्राहक आता था, तो पैसे लेकर वह थोड़ी देर इंतजार करता था. जब यह कंफर्म हो जाता था, कि कोई उसका पीछा नहीं कर रहा. उसके बाद वह उसे शराब मुहैया करवा देता था. गुप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सिपाही अनिल को फर्जी ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा और बाकी की पुलिस टीम आसपास ही छुपकर उसका इंतजार करने लगी.

ग्राहक बने सिपाही ने दुकानदार से जब शराब मांगी. तो उसने पैसे लेकर उसे थोड़ी देर वहां पर इंतजार करवाया. उसके बाद दुकानदार ने सिपाही को शराब की बोतल दी. तो उसने इशारा करके बाकी पुलिस टीम को बुला लिया. मौके से दुकानदार को काबू करके उससे पूछताछ की और तलाशी लेने पर आरोपी दुकानदार के कब्जे से 22 पेटी देसी शराब और 4 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब की 356 पेटियां जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को तिगांव थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी शराब तस्करी के कई मुकदमों में गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी के खिलाफ तिगांव थाने में ही पिछले 2 साल में अवैध शराब तस्करी के 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आरोपी ने बताया कि वह प्रहलादपुर से किसी व्यक्ति से यह शराब मंगवाता है और एक-एक बोतल करके ग्राहकों को महंगे दामों में बेच देता है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में शराब तस्कर गिरफ्तार, अमीर होने के लालच में करता था तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.