फरीदाबाद: शहर की कॉलोनियों में नगर निगम के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम अवैध निर्माण हो रहे हैं, लेकिन बड़ी बात तो ये है कि इन निर्माण कार्यों के बारे में नगर निगम के अधिकारी को कोई जानकारी नहीं है, या फिर वो जानबूझ कर अनजान बन रहे हैं. वहीं खतरा इस बात का भी है कि ये अवैध निर्माण कभी भी किसी भी हादसे को अंजाम दे सकते हैं.
धड़ल्ले से हो रहे हैं अवैध निर्माण
औद्योगिक सेक्टर हो या फिर रेजीडेंशियल कॉलोनी और बाकी सेक्टर्स एक जैसे हालात हैं. या फिर अनअप्रूव्ड कॉलोनी हर जगह इसी तरह के हाल बने हुए हैं. इतना ही नहीं इन कॉलोनियों में बनने वाले कारखानों के पास ना तो नगर निगम से नक्शा पास है और ना ही फायर ब्रिगेड से कोई एनओसी ली जाती है.
निर्माण करने वाले खोल रहें हैं भ्रष्टाचार की पोल
दिन दहाड़े इस तरह के बनने वाले अवैध निर्माण प्रशासनिक मिलीभगत के नहीं हो सकते. अवैध निर्माण करने वाले लोग खुद इस बात को मानते हैं कि विभाग के अधिकारी पैसे लेकर ऐसे निर्माण को इजाजत दे देते हैं.
ये पढ़ें- 26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध
हैरान करने वाली बात तो ये है कि तोड़फोड़ विभाग चुप्पी साधे बैठा हैं. प्रशासन की तरफ से इन अवैध निर्माणों को न कोई देखने वाला है और न रोकने वाला. ऐसे में अंदेशा होता है कि यह पूरा खेल तोड़फोड़ विभाग के संरक्षण में हो रहा है.