ETV Bharat / state

फरीदाबाद: वन विभाग की जमीन पर बन रहे अवैध निर्माणों को नगर निगम की टीम ने किया ध्वस्त - फरीदाबाद आनंदपुर गांव अवैध निर्माण ध्वस्त

फरीदाबाद में वन विभाग की जमीन पर बन रहे अवैध निर्माणों को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया. ये अतिक्रमण हटाओ अभियान आनंदपुर गांव में चलाया गया.

illegal construction demolition in anandpur village in faridabad
वन विभाग की जमीन पर बन रहे अवैध निर्माणों को नगर निगम की टीम ने किया ध्वस्त
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:35 PM IST

फरीदाबाद: जिले के आनंदपुर गांव में अरावली हिल्स पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों को नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया.

फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार ने बताया कि ये वन विभाग की जमीन है और इस जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है. यहां हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए उन्होंने कई बार निर्माण कर रहे लोगों को नोटिस भी दिए और वो स्वयं भी आकर मिले, लेकिन निर्माण करने वाले लोगों ने नगर निगम के नोटिस को धता बताते हुए अपने निर्माण जारी रखे. जिसके बाद नगर निगम ने पुलिस प्रशासन और जेसीबी की मदद से वन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.

नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार ने कहां कि यहां जितने भी निर्माण किए जा रहे हैं और जो लोग भी इन निर्माण को करा रहे हैं. उनके पास अगर एक भी लीगल प्रूफ हो या रजिस्ट्री हो. तो वो अभी अपनी तोड़फोड़ को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि या जितने भी निर्माण किए गए हैं. वह पूरी तरह से अवैध हैं. ये वन विभाग की जमीन है. जिस पर यह निर्माण किए जा रहे हैं.

फरीदाबाद में पिछले काफी समय से अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. यहां सोचने वाली बात ये है कि जब यह लोग यहां घर बनाने की शुरुआत करते हैं. तब नगर निगम प्रशासन क्या करता है और जब ये घर बनकर तैयार हो जाते हैं. तो नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता उन्हें तोड़ने के लिए पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें: टोहाना: ऑटो और ट्रक के टक्कर में दो की मौत, पाच लोग गंभीर रूप से घायल

फरीदाबाद: जिले के आनंदपुर गांव में अरावली हिल्स पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों को नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया.

फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार ने बताया कि ये वन विभाग की जमीन है और इस जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है. यहां हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए उन्होंने कई बार निर्माण कर रहे लोगों को नोटिस भी दिए और वो स्वयं भी आकर मिले, लेकिन निर्माण करने वाले लोगों ने नगर निगम के नोटिस को धता बताते हुए अपने निर्माण जारी रखे. जिसके बाद नगर निगम ने पुलिस प्रशासन और जेसीबी की मदद से वन विभाग की जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया.

नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार ने कहां कि यहां जितने भी निर्माण किए जा रहे हैं और जो लोग भी इन निर्माण को करा रहे हैं. उनके पास अगर एक भी लीगल प्रूफ हो या रजिस्ट्री हो. तो वो अभी अपनी तोड़फोड़ को बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि या जितने भी निर्माण किए गए हैं. वह पूरी तरह से अवैध हैं. ये वन विभाग की जमीन है. जिस पर यह निर्माण किए जा रहे हैं.

फरीदाबाद में पिछले काफी समय से अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. यहां सोचने वाली बात ये है कि जब यह लोग यहां घर बनाने की शुरुआत करते हैं. तब नगर निगम प्रशासन क्या करता है और जब ये घर बनकर तैयार हो जाते हैं. तो नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता उन्हें तोड़ने के लिए पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें: टोहाना: ऑटो और ट्रक के टक्कर में दो की मौत, पाच लोग गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.