फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. जबकि 2 साल बच्ची का हाथ कटा हुआ मिला. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को उनके दामाद ने ही मारा है. आरोपी ने पहले भी एक शादी कर रखी थी और अब तीसरी शादी करने के लिए किसी लड़की के साथ घूम रहा था.
परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर उनकी बेटी को आरोपी ने मार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का है. जहां महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एसडीएम समेत 5 अधिकारियों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज
समय रहते ही पुलिस बच्ची का इलाज करवाया. जिसकी वजह से बच्ची सही सलामत है. बच्ची के हाथ की नसें कटी हुई हैं. बच्ची के हाथ में 5 टांके लगे हैं. पुलिस की मानें तो उनको महिला के मरने की सूचना मिली थी. उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो बच्ची का हाथ की नस कटी हुई थी और महिला कमरे के मृत पड़ी थी.