ETV Bharat / state

Holi Festival 2023: बाजारों में बिकने वाले रंगों में असली और नकली की कैसे करें पहचान, जानें - हर्बल और कैमिकल रंगों की पहचान

होली को लेकर बाजारों में तरह-तरह के रंग सजे हुए हैं. इन रंगों में असली और नकली यानि हर्बल और केमिकल युक्त रंगों की पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है. तो चलिए जानते हैं रंगों के त्योहार होली 2023 में कैसे पहचाने इन कलर्स को.

Holi Festival 2023
Holi Festival 2023
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 4:03 PM IST

फरीदाबाद: 8 मार्च को होली का त्योहार है ऐसे में हिंदू धर्म में होली का एक बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं और यही वजह है कि बाजारों में भी अब रंगों की भरमार देखने को मिल रही है अलग-अलग क्वालिटी के रंग मार्केट में उपलब्ध है और लोग जमकर रंग और गुलाल की की खरीदारी भी कर रहे हैं.

Holi Festival 2023
रंग के महक से पहचाने असली और नकली

लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें असली और नकली रंग में फर्क नहीं पता चल पाता है और यही वजह है कि दुकानदार नकली रंग को असली रंग बताकर धड़ल्ले से बेच देते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बेहद खतरनाक होता है जिसका खामियाजा हमें एक गंभीर बीमारी के रूप में चुकाना पड़ता है. अगर आप भी बाजार में रंग और गुलाल खरीदने के लिए जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर जरूर जाएं जिसके बाद आपको असली और नकली रंग और गुलाल में फर्क समझ आ जाएगा.

स्वास्थ्य सेवा हरियाणा के पूर्व निदेशक डॉक्टर पंकज वत्स ने ईटीवी को बताया कि कैसे आप असली और नकली रंगों में फर्क समझ सकते हैं. पानी में घोलकर आप रंगों की पहचान कर सकते हैं. थोड़ा सा रंग लेकर उसे पानी में घोल लीजिए अगर रंग पानी में नहीं घुलता है तो समझ लीजिए कि उसमें केमिकल मिला हुआ है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.

Holi Festival 2023
रंगों की चमक से करें पहचान

यह भी पढ़ें-Holi Festival 2023: कोरोना काल के बाद बाजारों में सजी पिचकारियां, अबीर और गुलाल

रंग की महक से पहचानें असली और नकली: बाजारों में कई सारे ऐसे रंग आपको देखने को मिल जाएंगे जिसके लेबल पर लिखा होगा. ऑर्गेनिक, नेचुरल, इको फ्रेंडली, होममेड, यह तमाम स्टीकर इसलिए लगाए जाते हैं ताकि आप रंग को असली समझकर खरीदें लेकिन जब भी आप मार्केट में रंग लेने जाएं तो सबसे पहले रंग की थोड़ी सी मात्रा अपनी हथेली पर रखकर उसे सूंघे यदि उसमें से पेट्रोल, केरोसिन तेल, मोबिल ऑयल, केमिकल की गंध आ रही है, तो आप समझ जाइए यह नकली है और ये रंग आपके रंग में भंग डाल सकता है.

यह भी पढ़ें-Holi Festival 2023: महंगाई की मार के कारण बाजारों से रौनक गायब, सूखी होली खेलकर देंगे पानी

रंगों की चमक से करें पहचान: अक्सर आपने देखा होगा कि बाजारों में रंग और गुलाल खुले और पैकेट में बिकते हैं. ऐसे में यदि रंग आपको दूर से चमकदार कण दिखे या फिर कुछ ज्यादा ही रंग अट्रैक्टिव लगे तो आप समझ जाइए कि वह रंग असली नहीं है. दरअसल चमकदार दिखने वाले रंगों में बारीक शीशों के कण, रेत का प्रयोग किया जाता है, नेचुरल रंग में किसी तरह से चमक नहीं होती है. अगर इन बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप रंग और गुलाल होली के लिए खरीद रहे हैं तो आप असली और नकली रंगों में फर्क आसानी से समझ जाएंगे. आप भी बाजार से होली के लिए रंग लेने जाते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.

फरीदाबाद: 8 मार्च को होली का त्योहार है ऐसे में हिंदू धर्म में होली का एक बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हैं और यही वजह है कि बाजारों में भी अब रंगों की भरमार देखने को मिल रही है अलग-अलग क्वालिटी के रंग मार्केट में उपलब्ध है और लोग जमकर रंग और गुलाल की की खरीदारी भी कर रहे हैं.

Holi Festival 2023
रंग के महक से पहचाने असली और नकली

लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें असली और नकली रंग में फर्क नहीं पता चल पाता है और यही वजह है कि दुकानदार नकली रंग को असली रंग बताकर धड़ल्ले से बेच देते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बेहद खतरनाक होता है जिसका खामियाजा हमें एक गंभीर बीमारी के रूप में चुकाना पड़ता है. अगर आप भी बाजार में रंग और गुलाल खरीदने के लिए जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़कर जरूर जाएं जिसके बाद आपको असली और नकली रंग और गुलाल में फर्क समझ आ जाएगा.

स्वास्थ्य सेवा हरियाणा के पूर्व निदेशक डॉक्टर पंकज वत्स ने ईटीवी को बताया कि कैसे आप असली और नकली रंगों में फर्क समझ सकते हैं. पानी में घोलकर आप रंगों की पहचान कर सकते हैं. थोड़ा सा रंग लेकर उसे पानी में घोल लीजिए अगर रंग पानी में नहीं घुलता है तो समझ लीजिए कि उसमें केमिकल मिला हुआ है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है.

Holi Festival 2023
रंगों की चमक से करें पहचान

यह भी पढ़ें-Holi Festival 2023: कोरोना काल के बाद बाजारों में सजी पिचकारियां, अबीर और गुलाल

रंग की महक से पहचानें असली और नकली: बाजारों में कई सारे ऐसे रंग आपको देखने को मिल जाएंगे जिसके लेबल पर लिखा होगा. ऑर्गेनिक, नेचुरल, इको फ्रेंडली, होममेड, यह तमाम स्टीकर इसलिए लगाए जाते हैं ताकि आप रंग को असली समझकर खरीदें लेकिन जब भी आप मार्केट में रंग लेने जाएं तो सबसे पहले रंग की थोड़ी सी मात्रा अपनी हथेली पर रखकर उसे सूंघे यदि उसमें से पेट्रोल, केरोसिन तेल, मोबिल ऑयल, केमिकल की गंध आ रही है, तो आप समझ जाइए यह नकली है और ये रंग आपके रंग में भंग डाल सकता है.

यह भी पढ़ें-Holi Festival 2023: महंगाई की मार के कारण बाजारों से रौनक गायब, सूखी होली खेलकर देंगे पानी

रंगों की चमक से करें पहचान: अक्सर आपने देखा होगा कि बाजारों में रंग और गुलाल खुले और पैकेट में बिकते हैं. ऐसे में यदि रंग आपको दूर से चमकदार कण दिखे या फिर कुछ ज्यादा ही रंग अट्रैक्टिव लगे तो आप समझ जाइए कि वह रंग असली नहीं है. दरअसल चमकदार दिखने वाले रंगों में बारीक शीशों के कण, रेत का प्रयोग किया जाता है, नेचुरल रंग में किसी तरह से चमक नहीं होती है. अगर इन बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप रंग और गुलाल होली के लिए खरीद रहे हैं तो आप असली और नकली रंगों में फर्क आसानी से समझ जाएंगे. आप भी बाजार से होली के लिए रंग लेने जाते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.