फरीदाबाद: जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज यानी बुधवार को सरकार के खिलाफ (Health workers protest in Faridabad) धरने पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन के कारण जिला अस्पताल में जरूरी काम ठप हो गया. अपनी मांगों को लेकर हेल्थ वर्करों ने 15 दिन पहले भी सीएमओ को नोटिस दिया था. कर्मचारियों का आरोप है कि ज्ञापन देने के बाद भी सीएमओ ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया. जिसके बाद उन्हें एक दिन की हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
बुधवार को हेल्थ वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर फरीदाबाद सीएमओ ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हेल्थ वर्कर्स ने बताया कि सीएमओ की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते हेल्थ वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय के बाहर आज धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि जिन कर्मचारियों के नाम पोर्टल पर अंकित नहीं किए गए हैं उनके नाम पोर्टल पर डाले जाएं क्योंकि पोर्टल पर अंकित ना होने की वजह से उनके पास कोई मैसेज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: स्कूल खोलने की मांग को लेकर दो गांवों ने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी
उनका कहना था कि कोविड काल से बहुत पहले सफाई का काम कर रहे सात आठ कर्मचारियों को निकालकर सीएमओ ने अपने नजदीकी लोगों को रख लिया है. जबकि इन कर्मचारियों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना महामारी में मरने वाले लोगों का का संस्कार तक किया. उन्हें पोर्टल से हटाकर बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी बहाली की जाए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP