ETV Bharat / state

फरीदाबाद में क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद, फर्जी डॉक्टर फरार - फरीदाबाद में क्लीनिक पर छापेमारी

फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर्स के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है. रविवार को कच्चा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लनीनिक पर छापेमारी की. इस दौरान फर्जी डॉक्टर भागने में कामयाब रहा.

raid on clinic in faridabad
raid on clinic in faridabad
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:10 PM IST

फरीदाबाद: कच्चा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़ किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी की. छापमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लीनिक से गर्भपात की गोलियां बरामद हुई. फरीदाबाद और गुरुग्राम स्वास्थ विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने क्लीनिक से गर्भपात की गोलियां और अन्य प्रतिबंधित दवाइयों को भी जब्त किया.

वहीं फर्जी डॉक्टर मौके से भागने में कामयाब रहा. स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर मानसिंह में बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि कच्चा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में क्लीनिक पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इनमें गर्भपात की दवाइयां शामिल हैं. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन किया और छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि जांच में क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर भी फर्जी मिला है.

जिसके पास से गर्भपात की गोलियां और अन्य सामान जो डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं. उसे अपने कब्जे में ले लिया है. फरीदाबाद में चांदसी नाम से ये डॉक्टर क्लीनिक चलाता था. डॉक्टर मान सिंह के मुताबिक जब वो क्लीनिक पर छापा मारने पहुंचे तो वहां काफी मरीज थे. इसलिए भीड़ का फायदा उठाकर वो फरार हो गया. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने फरार डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- फरीबादबाद में पिटबुल का आतंक, युवक को बुरी तरह से काटकर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने 1 हफ्ते पहले भी फरीदाबाद के एक फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश किया था. जहां से वो डॉक्टर गर्भपात की गोलियां लेता था. उस मेडिकल स्टोर वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और मेडिकल स्टोर को सील किया गया. आज फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि फर्जी डॉक्टर के खिलाफ उनका ये छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

फरीदाबाद: कच्चा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़ किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी की. छापमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लीनिक से गर्भपात की गोलियां बरामद हुई. फरीदाबाद और गुरुग्राम स्वास्थ विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने क्लीनिक से गर्भपात की गोलियां और अन्य प्रतिबंधित दवाइयों को भी जब्त किया.

वहीं फर्जी डॉक्टर मौके से भागने में कामयाब रहा. स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर मानसिंह में बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली थी कि कच्चा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद में क्लीनिक पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इनमें गर्भपात की दवाइयां शामिल हैं. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन किया और छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि जांच में क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर भी फर्जी मिला है.

जिसके पास से गर्भपात की गोलियां और अन्य सामान जो डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं. उसे अपने कब्जे में ले लिया है. फरीदाबाद में चांदसी नाम से ये डॉक्टर क्लीनिक चलाता था. डॉक्टर मान सिंह के मुताबिक जब वो क्लीनिक पर छापा मारने पहुंचे तो वहां काफी मरीज थे. इसलिए भीड़ का फायदा उठाकर वो फरार हो गया. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को भी दी. जिसके बाद पुलिस ने फरार डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- फरीबादबाद में पिटबुल का आतंक, युवक को बुरी तरह से काटकर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने 1 हफ्ते पहले भी फरीदाबाद के एक फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश किया था. जहां से वो डॉक्टर गर्भपात की गोलियां लेता था. उस मेडिकल स्टोर वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और मेडिकल स्टोर को सील किया गया. आज फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि फर्जी डॉक्टर के खिलाफ उनका ये छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.