फरीदाबाद: हरियाणा के कुछ जिलों में कोरोना का प्रभाव कम है, ऐसे जिलों में शुक्रवार से हरियाणा रोडवेज की बस सेवा 51 दिनों के बाद शुरू होने वाली है. बल्लभगढ़ से विधायक और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और 30 से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाया जाएगा.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सारी बसें राज्य के सीमाओं के भीतर ही चलेंगी. शर्मा ने कहा कि बस सेवा प्रवासी मजदूरों को अपने गंत्व्यों तक पहुंचाने के लिए शुरू की जा रही है. बसों के चलने के बाद मजदूरों को दिक्कत नहीं होगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि बस सेवा शुरू होने के बाद प्रदेश के लोग भी दूर-दराज इलाकों में अपने जरुरत के हिसाब से यात्रा कर सकेंगे.
बता दें कि शुक्रवार से हरियाणा के कुछ जिलों में रोडवेज की बसे सेवा शुरू होने वाली है, लेकिन ये सशर्त है. जो भी यात्री जाना चाहेगा उसको ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी और साथ ही रोडवेज विभाग के द्वारा एक बस में 30 यात्री को बिठाने का ही प्रावधान है ताकि बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे. बस बैठाने से पहले तमाम यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मास्क के साथ यात्रा के लिए अनुमति मिलेगी.
पढ़ें-आर्थिक पैकेज: EPFO, ITR , TDS और TCS से जुड़ी तकनीकी बातों को सीए प्रेम गर्ग से आसान भाषा में समझिए
हरियाणा रोडवेज की बसे पिछले 50 दिनों से बेड़े में खड़ी है, इसलिए तमाम बसों को सेनीटाइज किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि फिहराल सिर्फ लॉन्ग रूट की ही बसें ही चलाई जाएंगी, जैसे कि अगर कैथल से चंडीगढ़ के लिए बस से जा रही है तो वो बीच में कहीं नहीं रुकेगी. बस अपने अंतिम पड़ाव पर जाकर ही रुकेगी. अधिकारी ने दोहराया कि बस में सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्री ही यात्रा कर पाएंगे.