फरीदाबाद: कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए डीजीपी शत्रुजीत कपूर शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंचे. पुलिस महानिदेशक के साथ एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह भी मौजूद थी. DGP शत्रुजीत कपूर ने ट्रैफिक व्यवस्था और नियमों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए भी जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: असम पहुंची हरियाणा के साइबर अपराधियों की जांच, फर्जी दस्तावेज पर सिमकार्ड बनाने का मामला
सेफ सिटी परियोजना की होगी शुरुआत: पुलिस महानिदेशक ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से राज्य में जल्द ही सेफ सिटी परियोजना शुरू की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए ओला, उबर व ऑटो चालकों का डाटा एकत्रित किया जाएगा. जो महिलाएं देर रात सफर करती हैं, वो 112 नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. जिससे पुलिस के पास उनका नंबर स्थाई रूप से फीड हो जाएगा. जरूरत पड़ने पर पुलिस उस वाहन चालक या उसमें बैठी महिला को आसानी से संपर्क कर सकते हैं.
सड़क सुरक्षा में किए जाएंगे सुधार: हरियाणा डीजीपी ने कहा कि सड़क दुर्घटना के तीन कारण होते हैं. जिसमें सड़क, वाहन या वाहन चालक इन तीनों में कुछ ना कुछ कमियां हो सकती हैं. जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना घटित होती हैं. सड़क में सुधार करने के लिए सड़क सुरक्षा ऑडिट करवाया जाएगा. वहीं वाहन चालकों को उनका वहां समय-समय पर ठीक करवाने और सड़क सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा. भीड़भाड़ वाले इलाकों में अधिक से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.
बीट सिस्टम को सुधारा जाएगा: बढ़ते क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने के लिए बीट सिस्टम में सुधार किया जाएगा. जिसमें ग्राम प्रहरी उसके क्षेत्र में रहने वाले हर व्यक्ति की जानकारी रखेगा. ऐसा करने से पुलिस को अपराधियों की पूरी जानकारी होगी. अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी. नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जाएगी. नशे की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ग्राम स्तर पर ग्राम प्रहरी और वार्ड स्तर पर वार्ड प्रहरी की शुरुआत करेगी.
भ्रष्ट अधिकारियों पर होगी कड़ी नजर: पुलिस महानिदेशक ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रहेगी. अच्छे कर्मचारियों को बढ़ावा दिया जाएगा और भ्रष्टाचार फैलाने वाले कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एमसीएफ,एचएसवीपी या किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा डीजीपी ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की जानकारी हो तो वह 1800 180 2022 नंबर पर एंटी करप्शन ब्यूरो को दें.
साइबर अपराध पर रोक जरुरी: डीजीपी ने कहा कि बैंकों और टेलीकॉम कंपनियों के साथ समन्वय बनाकर साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. साइबर अपराध का पता लगाने के लिए I4C की से किसी साइबर अपराधी द्वारा किए गए अपराधों की जानकारी पुलिस को प्राप्त होती है. साइबर अपराध की जानकारी नेशनल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1930 पर दी जा सकती है.