फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल गुरुवार को निकिता के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देती है लेकिन आज हमारे हरियाणा में बेटियां सुरक्षित ही नहीं हैं.
प्रदेश में महा जंगलराज का माहौल: सैलजा
उन्होंने कहा कि बल्लमगढ़ में दिन दहाड़े हमारी बेटी निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर पानीपत में एक बहन पर तेजाब डाल दिया गया. इससे साबित होता है की प्रदेश में महा जंगलराज का माहौल है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है.
मनोहर सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं: सैलजा
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और जनता में डर का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बदमाशों में कानून व्यव्स्था का जरा सा भी डर नहीं है. दिन दहाड़े हत्याएं हो रही है और मनोहर सरकार मूकदर्शक बनकर सब देख रही है. सैलजा ने कहा कि हरियाणा में अपराध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रदेश में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा वासी खुद आज सरकार में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
कुमारी सैलजा ने कहा कि बल्लमगढ़ में जो हुआ उसमें कांग्रेस का नाम लाया जा रहा है और उसके बारे में मैं साफ कर दूं की जिन्होंने ये सब किया है उनके साथ कांग्रेस का कोई तालुक नहीं है. कांग्रसे प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि वो खुद ये मांग करती हैं कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: निकिता हत्याकांड पर कांग्रेस सिर्फ राजनीति करना जानती है: विनोद भयाना