फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शक्तिमा नाम की ट्रांसपोर्ट कंपनी के अंदर बुधवार को अंंधजली अवस्था (Dead Body found in Ballabhgarh) में एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने लाश को फॉरेंसिक टीम के पास भेजकर मामले की जांच में शुरू कर दी. मृतक की पहचान 32 वर्षीय मुनीम कानपुर निवासी के रूप में हुई है.
एडिशनल एसएचओ राजकुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह जब पड़ोस में ही काम करने वाले एक चौकीदार ने ट्रांसपोर्ट का दरवाजा खोला तो ट्रांसपोर्ट के अंदर काम करने वाले मुनीम की अधजली लाश मिली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके में पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - पंचकूला में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, गटर के अंदर मिला शव
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस युवक की हत्या हुई है या फिर यह किसी हादसे का शिकार हुआ है. मृतक मूल रूप से कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है जोकि इसी ट्रांसपोर्ट के अंदर मुनीम का काम करता था. पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है और मामला दर्ज कर इलाके की छानबीन शुरू कर दी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP