ETV Bharat / state

फरीदाबाद में जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप का सम्मेलन, बढ़ते कोविड 19 पर भी हुआ मंथन

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:23 PM IST

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सरकार बेहद गंभीर है. जल्द ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने (CM Manohar Lal on Corona Case in Haryana) फरीदाबाद में जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप सी-20 के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी.

CM Manohar Lal on Corona Case in Haryana
फरीदाबाद में जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप के सम्मेलन का CM ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप सी-20 यानी 'सिविल 20' का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ही केंद्रीय विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला सहित सभी विधायक भी मौजूद रहे.

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल में जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमृता हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ भी किया. दो दिवसीय सी-20 शिखर सम्मेलन में लगभग 700 चिकित्सा विशेषज्ञ, शिक्षक व सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अलग अलग सेशन में भाग लेंगे. सम्मेलन के दौरान कोविड महामारी के बाद हेल्थ के मामले में सामने आई चुनौतियों और भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नीतियां तय की जाएगी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सिर्फ एक देश का विषय नहीं बल्कि पूरी दुनिया का विषय है. जिस पर यहां चिंतन होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया गया है और यह खुशी की बात है कि फरीदाबाद में पहले ही दो मेडिकल कॉलेज हैं और अब एक और मेडिकल कॉलेज यहां शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद और योगा को भी बढ़ावा दे रहे हैं.

पढ़ें: 24 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिसार दौरा, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

मास्क पहनने को लेकर जारी होगी एडवाइजरी: इसे गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डाइटिशियन और योगा इंस्ट्रक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ सके और लोग स्वस्थ रह सके. कोरोना पर पूछे प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाहिर सी बात है कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है और इसे रोकने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है.

बारिश में भीगी फसल की नहीं होगी खरीद : फसलों को लेकर उन्होंने कहा कि गेहूं और सरसों की खरीद की जा रही है लेकिन बारिश के कारण भीगी हुई गेहूं और सरसों नहीं खरीदी जा सकती. क्योंकि इसे स्टोर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि आज भी हैफेड द्वारा सरसों की खरीद जारी है. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का विषय स्वास्थ्य को लेकर है. जिसमें शरीर का स्वास्थ्य मन का स्वास्थ्य मायने रखता है और अगर शरीर स्वस्थ है तो मन भी स्वस्थ होता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का स्वास्थ्य बजट बढ़ रहा है लेकिन स्वस्थ रहने के मामले में हम पीछे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया था और आज 177 देशों ने इसे अपनाया है. देश में बड़े-बड़े योगी हुए लेकिन देश में बाबा रामदेव ने घर-घर तक योग को पहुंचाया. वहीं संघ की शाखाओं में भी योग को लेकर जागरूकता लाई गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद को आगे बढ़ाने का काम किया है.

पढ़ें: LSE स्टूडेंट करण कटारिया के घरवालों से मिले सीएम मनोहर लाल, वीडियो कॉल कर छात्र को दिया मदद का भरोसा

हरियाणा में डॉक्टरों की कमी : इसी कड़ी में कृष्णा आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खोला गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन पद्धति में मौसम के अनुसार खान पान के बारे में बताया गया है कि किस ऋतु में हमें क्या खाना चाहिए. सीएम ने कहा कि व्रत के माध्यम से भी खाली पेट रहकर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हजार व्यक्ति पर एक डॉक्टर होना लाजमी है लेकिन हमारे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है.

इसलिए हम इस ओर काम कर रहे हैं और प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य हमने रखा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शुद्ध और अच्छा खानपान स्वस्थ शरीर की नींव होता है लेकिन अन्न में आत्मनिर्भर बनने के लिए केमिकल युक्त खाद का भरपूर उपयोग किया गया. नतीजा यह हुआ कि खूब अन्न हुआ और हम आत्मनिर्भर बने लेकिन केमिकल युक्त अन्न खाने से हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार भी बन रहे हैं. उन्होंने आज के दौर में ऑर्गेनिक खेती को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इस पद्धति से उत्पन्न अन्न दवाई का काम करता है.

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप सी-20 यानी 'सिविल 20' का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ही केंद्रीय विद्युत और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला सहित सभी विधायक भी मौजूद रहे.

ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल में जी-20 के ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अमृता हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ भी किया. दो दिवसीय सी-20 शिखर सम्मेलन में लगभग 700 चिकित्सा विशेषज्ञ, शिक्षक व सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अलग अलग सेशन में भाग लेंगे. सम्मेलन के दौरान कोविड महामारी के बाद हेल्थ के मामले में सामने आई चुनौतियों और भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नीतियां तय की जाएगी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सिर्फ एक देश का विषय नहीं बल्कि पूरी दुनिया का विषय है. जिस पर यहां चिंतन होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यहां मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया गया है और यह खुशी की बात है कि फरीदाबाद में पहले ही दो मेडिकल कॉलेज हैं और अब एक और मेडिकल कॉलेज यहां शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद और योगा को भी बढ़ावा दे रहे हैं.

पढ़ें: 24 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिसार दौरा, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

मास्क पहनने को लेकर जारी होगी एडवाइजरी: इसे गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डाइटिशियन और योगा इंस्ट्रक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ सके और लोग स्वस्थ रह सके. कोरोना पर पूछे प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाहिर सी बात है कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है और इसे रोकने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने को लेकर एडवाइजरी जारी की जा रही है.

बारिश में भीगी फसल की नहीं होगी खरीद : फसलों को लेकर उन्होंने कहा कि गेहूं और सरसों की खरीद की जा रही है लेकिन बारिश के कारण भीगी हुई गेहूं और सरसों नहीं खरीदी जा सकती. क्योंकि इसे स्टोर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि आज भी हैफेड द्वारा सरसों की खरीद जारी है. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का विषय स्वास्थ्य को लेकर है. जिसमें शरीर का स्वास्थ्य मन का स्वास्थ्य मायने रखता है और अगर शरीर स्वस्थ है तो मन भी स्वस्थ होता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का स्वास्थ्य बजट बढ़ रहा है लेकिन स्वस्थ रहने के मामले में हम पीछे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया था और आज 177 देशों ने इसे अपनाया है. देश में बड़े-बड़े योगी हुए लेकिन देश में बाबा रामदेव ने घर-घर तक योग को पहुंचाया. वहीं संघ की शाखाओं में भी योग को लेकर जागरूकता लाई गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद को आगे बढ़ाने का काम किया है.

पढ़ें: LSE स्टूडेंट करण कटारिया के घरवालों से मिले सीएम मनोहर लाल, वीडियो कॉल कर छात्र को दिया मदद का भरोसा

हरियाणा में डॉक्टरों की कमी : इसी कड़ी में कृष्णा आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खोला गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन पद्धति में मौसम के अनुसार खान पान के बारे में बताया गया है कि किस ऋतु में हमें क्या खाना चाहिए. सीएम ने कहा कि व्रत के माध्यम से भी खाली पेट रहकर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हजार व्यक्ति पर एक डॉक्टर होना लाजमी है लेकिन हमारे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है.

इसलिए हम इस ओर काम कर रहे हैं और प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य हमने रखा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शुद्ध और अच्छा खानपान स्वस्थ शरीर की नींव होता है लेकिन अन्न में आत्मनिर्भर बनने के लिए केमिकल युक्त खाद का भरपूर उपयोग किया गया. नतीजा यह हुआ कि खूब अन्न हुआ और हम आत्मनिर्भर बने लेकिन केमिकल युक्त अन्न खाने से हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार भी बन रहे हैं. उन्होंने आज के दौर में ऑर्गेनिक खेती को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इस पद्धति से उत्पन्न अन्न दवाई का काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.