फरीदाबाद: चीन सीमा के पास अरूणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके में क्रेश हुए एयर इंडिया के विमान में शहीद हुए राजेश थापा का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सैक्टर 23 में उनके घर पहुंचा. वायुसेना के जवान और अधिकारी थापा के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंचे. वायुसेना के जवानों ने शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.
इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा समेत जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे.
इस मौके पर शहीद राजेश के साथ पढ़ने वाले एक दूसरे युवक के माता-पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राजेश और उनका बेटा एक साथ ही सेना में भर्ती के लिए गए थे, लेकिन राजेश का सिलेक्शन हो गया और उनके बेटे का सिलेक्शन रह गया.
वहीं सेना में मेजर के पद से रिटायर और जिला सैनिक वेलफेयर बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा से 3 सैनिक शहीद हुए हैं. एक सोनीपत, एक फरीदाबाद और एक पलवल के हैं. उन्होंने कहा कि सरकार शहीद के परिवारों को जल्द ही सारी सुविधाएं मुहैया करवाएगी.