ETV Bharat / state

नशे में धुत युवकों ने इंजीनियर पर की फायरिंग, कैफे में भागकर लोगों ने बचाई जान

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:43 PM IST

गुरुग्राम मंगलम यूनिवर्सिटी के पास बने यूथ कैफे पर देर रात इंजीनियर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. नशे में धुत युवकों ने जमकर खूब बवाल काटा. लेकिन बदमाशों को कोई सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गुरुग्राम: सोहना-गुरुग्राम मार्ग देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल मंगलम यूनिवर्सिटी के पास बने यूथ कैफे पर देर रात इंजीनियर खाना लेने के लिए गए थे. वहां पर बुरी तरह से शराब के नशे में धुत युवकों की गाड़ी से इंजीनियर की गाड़ी टकरा गई और इसके बाद कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात बढ़ती चली गई. इसी बीच नशे में धुत युवकों ने इंजीनियर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने या जानी नुकसान की भी कोई खबर सामने नहीं आई है.

इतना ही नही नशे में धुत युवको ने इंजीनियर की गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए. कैफे के पास गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना सोहना पुलिस मौके पर पहुच गई और कैफे के पास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए. जिसके बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. वहीं, लाल परी के नशे में लाल हुए आरोपियों ने कैफे के अंदर भी तोड़ फोड़ कर लाखों रुपये का नुकसान कर दिया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में मजदूर की हत्या मामला: 2 और आरोपी गिरफ्तार, लूट के इरादे से किया था मर्डर

हालात यह हो गए कि जैसे ही कैफे के अंदर मौजूद कर्मचारियों को फायरिंग होने की आवाज सुनाई दी. वैसे ही कैफे से अंदर मौजूद कर्मचारियों को वहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक पुलिस को आरोपियों के कोई सुराग नही मिल पाए हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में दो गुटों में झड़प, बीच बचाव करने गए व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या, 3 गिरफ्तार

गुरुग्राम: सोहना-गुरुग्राम मार्ग देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल मंगलम यूनिवर्सिटी के पास बने यूथ कैफे पर देर रात इंजीनियर खाना लेने के लिए गए थे. वहां पर बुरी तरह से शराब के नशे में धुत युवकों की गाड़ी से इंजीनियर की गाड़ी टकरा गई और इसके बाद कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात बढ़ती चली गई. इसी बीच नशे में धुत युवकों ने इंजीनियर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने या जानी नुकसान की भी कोई खबर सामने नहीं आई है.

इतना ही नही नशे में धुत युवको ने इंजीनियर की गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए. कैफे के पास गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना सोहना पुलिस मौके पर पहुच गई और कैफे के पास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए. जिसके बाद से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. वहीं, लाल परी के नशे में लाल हुए आरोपियों ने कैफे के अंदर भी तोड़ फोड़ कर लाखों रुपये का नुकसान कर दिया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में मजदूर की हत्या मामला: 2 और आरोपी गिरफ्तार, लूट के इरादे से किया था मर्डर

हालात यह हो गए कि जैसे ही कैफे के अंदर मौजूद कर्मचारियों को फायरिंग होने की आवाज सुनाई दी. वैसे ही कैफे से अंदर मौजूद कर्मचारियों को वहां से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 सहित विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक पुलिस को आरोपियों के कोई सुराग नही मिल पाए हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में दो गुटों में झड़प, बीच बचाव करने गए व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या, 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.