फरीदाबाद: फरीदाबाद में चलती कार आग का गोला बन गई. घटना सेक्टर 28 की है, जहां अचानक चलती कार में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर कार का शीशा तोड़ा. जिसके बाद कार चालक को बमुश्किल बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक आईपी कॉलोनी का रहने वाला सारियो अपनी मां की दवाइयां लेने ओल्ड फरीदाबाद के मेडिकल स्टोर जा रहा था. जब कार सेक्टर 28 के नाके के पास पहुंची, तो उसमें अचानक आग गई. कार में आग लगती देखकर मौके पर मौजूद एएसआई नित्यानंद, सिपाही नवीन कुमार, रविंद्र कुमार और विजय कुमार कार की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने शीशा तोड़कर तुरंत कार चालक को बाहर निकाला.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: बदमाशों ने की शोरूम मालिक की पिटाई, तस्वीरें CCTV में कैद
प्रत्यदर्शियों के अनुसार पुलिस कर्मियों ने बड़ी ही तत्परता से कार्य किया और कार चालक की जान बचाई, क्योंकि कुछ ही मिनटों बाद पूरी कार आग की घिर चुकी थी. बाद में पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.