ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट के कारण कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों ने भागकर बाचाई जान

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 10:25 PM IST

बल्लभगढ़ की मैराथन मोटर्स कंपनी में शॉट सर्किट के कारण भड़ भड़ाकर आग लग गई. जिसके कारण में तमाम किमती सामान जलकर राख हो गया.

मैराथन मोटर्स कंपनी में शॉट सर्किट के कारण लगी आग.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आईएमटी क्षेत्र की मैराथन मोटर्स कंपनी में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया की, कंपनी में रखा हुआ सारा सामानजलकर खाक हो गया.

जानकारी देती महिला कर्मचारी.

आग की सूचना पाकरमौके पर पहुंचीदमकल विभाग की गाड़ियों नेकड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया. लेकिनतब तकलाखों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया था.कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तोवह कंपनी में काम कर रहे थे,तभी अचानकउन्हें शोर सुनाई दिया.जिससे पता लगा किकंपनी मेंआग लग चुकी है. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन मेंकंपनी से बाहर भागकर अपनी जान बचाई.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आईएमटी क्षेत्र की मैराथन मोटर्स कंपनी में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया की, कंपनी में रखा हुआ सारा सामानजलकर खाक हो गया.

जानकारी देती महिला कर्मचारी.

आग की सूचना पाकरमौके पर पहुंचीदमकल विभाग की गाड़ियों नेकड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया. लेकिनतब तकलाखों रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया था.कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तोवह कंपनी में काम कर रहे थे,तभी अचानकउन्हें शोर सुनाई दिया.जिससे पता लगा किकंपनी मेंआग लग चुकी है. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन मेंकंपनी से बाहर भागकर अपनी जान बचाई.

स्टोरी। बल्लभगढ़ आईएमटी क्षेत्र की मैराथन मोटर्स कंपनी में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक, आग की तस्वीर आई सामने


एंकर ।। बल्लभगढ़ आईएमटी क्षेत्र की मैराथन मोटर्स कंपनी में अचानक आग लग गई आग ने कुछ ही देर में इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कंपनी में रखा हुआ सारा सामान  जलकर खाक हो गया । रविवार होने के चलते  कंपनी में कम ही कर्मचारी काम कर रहे थे ।  जिन्हें  सकुशल  बाहर निकाल लिया गया , आग के कारणों की बात करें तो  शॉर्ट सर्किट के चलते  कंपनी में  आग लगी थी, आग की सूचना पाकर  मौके पर पहुंची  दमकल विभाग की गाड़ियों ने  कड़ी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पा लिया मगर  तब तक  लाखों रुपए का सामान  आप की चपेट में स्वाहा हो गया । कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तो  वह कंपनी में काम कर रहे थे  तभी अचानक  उन्हें शोर सुनाई दिया,  जिससे पता लगा कि  कंपनी में  आग लग चुकी है  उन्होंने आनन-फानन में  बाहर निकल कर  अपनी जान बचाई ।

बाइट। कर्मचारी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.