ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सीवर लाइन की सफाई के दौरान मिला 5 महीने का भ्रूण - faridabad latest news

फरीदाबाद जिले में सीवर लाइन की सफाई के दौरान 5 महीने का भ्रूण (fetus found in faridabad) मिला है. संभवतः अज्ञात व्यक्ति ने पैदाइश छुपाने के लिए इसे सीवर लाइन में फेंक दिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fetus found in faridabad
फरीदाबाद में सीवर लाइन की सफाई के दौरान मिला 5 महीने का भ्रूण
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:26 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, फरीदाबाद के अजरौंदा गांव की सीवर लाइन से 5 महीने का भ्रूण मिला है. यह भ्रूण नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारियों को सीवर लाइन की सफाई के दौरान मिला, जब स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद निगम कर्मचारी सीवर लाइन की सफाई करने पहुंचे थे. इस दौरान जब कर्मचारियों ने सीवर का ढक्कन खोला तो वहां किसी के द्वारा फेंका गया भ्रूण मिला है. इससे गांव में सनसनी फैल गई, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

जानकारी के अनुसार कई दिनों से सीवर बंद था जिसकी सफाई को लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने नगर निगम को शिकायत दी. आज जब नगर निगम के कर्मचारी सीवर लाइन की सफाई करने पहुंचे और जैसे सीवर का ढक्कन खोला गया उसमें लगभग 5 महीने का भ्रूण मिला, जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें : फरीदाबाद में युवक की संदिग्ध मौत, मृतक की जेब से मिला सूखा नशीला पदार्थ, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद सीवर से भ्रूण को निकाला गया. फरीदाबाद में भ्रूण मिलने की घटना के बारे में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सूचना दी थी कि सीवर लाइन की सफाई के दौरान भ्रूण मिला है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : Murder in Sonipat: बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, स्थानीय निवासी विजेंद्र गौड़ ने बताया कि यहां कई दिनों से सीवर लाइन ब्लॉक थी. जिसको लेकर हम लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की थी. नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारी आज यहां पर सफाई करने आए थे. सफाई के दौरान कर्मचारियों ने बंद सीवर में करीब पांच महीने का भ्रूण देखा, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कर्मचारियों ने इसके बारे में निगम के अधिकारियों को भी बताया और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, फरीदाबाद के अजरौंदा गांव की सीवर लाइन से 5 महीने का भ्रूण मिला है. यह भ्रूण नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारियों को सीवर लाइन की सफाई के दौरान मिला, जब स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद निगम कर्मचारी सीवर लाइन की सफाई करने पहुंचे थे. इस दौरान जब कर्मचारियों ने सीवर का ढक्कन खोला तो वहां किसी के द्वारा फेंका गया भ्रूण मिला है. इससे गांव में सनसनी फैल गई, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

जानकारी के अनुसार कई दिनों से सीवर बंद था जिसकी सफाई को लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने नगर निगम को शिकायत दी. आज जब नगर निगम के कर्मचारी सीवर लाइन की सफाई करने पहुंचे और जैसे सीवर का ढक्कन खोला गया उसमें लगभग 5 महीने का भ्रूण मिला, जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. वहां पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें : फरीदाबाद में युवक की संदिग्ध मौत, मृतक की जेब से मिला सूखा नशीला पदार्थ, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद सीवर से भ्रूण को निकाला गया. फरीदाबाद में भ्रूण मिलने की घटना के बारे में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस संबंध में सूचना दी थी कि सीवर लाइन की सफाई के दौरान भ्रूण मिला है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों के बयान दर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : Murder in Sonipat: बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, स्थानीय निवासी विजेंद्र गौड़ ने बताया कि यहां कई दिनों से सीवर लाइन ब्लॉक थी. जिसको लेकर हम लोगों ने नगर निगम में इसकी शिकायत की थी. नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारी आज यहां पर सफाई करने आए थे. सफाई के दौरान कर्मचारियों ने बंद सीवर में करीब पांच महीने का भ्रूण देखा, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कर्मचारियों ने इसके बारे में निगम के अधिकारियों को भी बताया और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.