फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तैयारी कर ली है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह कहा कि सबसे पहले किसान पलवल में चल रहे धरने पर इकट्ठा होंगे और यहां से फिर बल्लभगढ़ होते हुए दिल्ली में प्रवेश करेंगे.
इसके साथ ही बदरपुर बॉर्डर से भी किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर उनकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अगर बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस भी उनको रोकती है तो भी वे नहीं रुकेंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड पर सस्पेंस: किसान बोले- मिली मंजूरी, पुलिस ने कहा- बाद में लेंगे फैसला
रतन सिंह ने साफ किया है कि किसी भी कीमत पर दिल्ली के रिंग रोड पर किसान अपनी ट्रैक्टर परेड करेगा. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को लेकर किसानों ने बहुत पहले से ऐलान किया हुआ है. किसान कृषि कानूनों को लेकर सर्दी के बीच रातें गुजार रहा है और ऐसे में इतना हक तो किसानों का है कि वे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सड़कों पर परेड कर सकें.
उन्होंने साफ किया है कि जिस तरह से आंदोलन को नाकाम करने की कोशिश हो रही है वो सभी कोशिशें धरी रह जाएंगी और 26 जनवरी पर किसान अपने ट्रैक्टर के साथ दिल्ली के रिंग रोड पर परेड करेगा. पलवल से 1000 ट्रैक्टर और फरीदाबाद से भी सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. इसके लिए पूरी तरह से रूट मैप तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए गुहला से सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ निकले किसान