ETV Bharat / state

बजट से युवाओं को आस: बोले- शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता, रोजगार के मिले अवसर - हरियाणा में बेरोजगारी दर

बजट को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से फरीदाबाद के युवाओं ने बातचीत की. युवाओं ने कहा कि सरकार से सबसे ज्यादा उम्मीद उन्हें रोजगार को लेकर है. युवाओं के मुताबिक आज हरियाणा में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है.

Youth reaction on Haryana budget
Youth reaction on Haryana budget
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 5:19 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार 8 मार्च को बतौर वित्त मंत्री तीसरा बजट (Haryana Budget 2022) पेश करेंगे. बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों, व्यापारियों और किसान संगठनों के साथ बैठक कर उनकी राय ली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट में सबके हितों का ध्यान रखा जाएगा. वहीं हरियाणा का युवा वर्ग भी इस बार के बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. युवाओं हरियाणा में बेरोजगारी दर के मुद्दे पर चिंता जताई है.

बजट को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से फरीदाबाद के युवाओं ने बातचीत की. युवाओं ने कहा कि सरकार से सबसे ज्यादा उम्मीद (Youth reaction on Haryana budget) उन्हें रोजगार को लेकर है. युवाओं के मुताबिक आज हरियाणा में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार को बजट बनाते समय ये ध्यान में रखना चाहिए कि वो कौन से तरीके हैं. जिनसे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.

बजट से युवाओं को आस: बोले- शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता

बजट में रोजगार को लेकर (Unemployment Rate in Haryana) विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही युवाओं ने शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. युवाओं ने कहा कि हरियाणा में सरकारी शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि युवाओं को आसानी से दाखिला मिल सके, क्योंकि निजी शिक्षण संस्थान की फीस बहुत ज्यादा है. गरीब परिवारों के बच्चे इसे अफोर्ड नहीं कर सकते.

युवाओं ने कहा कि हमें एजुकेशन लोन के लिए कागजी कार्रवाई में छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारे युवाओं को एजुकेशन लोन नहीं मिल पाता और वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर से काम करने की आवश्यकता है. युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से उनको निराशा ही हाथ लगी है. अब उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार कुछ नई नीतियां लेकर आएगी. जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल पर भारी हंगामा, प्रति फाड़ने पर रघुवीर कादियान निलंबित

युवाओं ने कहा कि यहां के औद्योगिक संस्थानों में आज भी प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. जिससे कहीं ना कहीं हरियाणा का युवा बेरोजगार घूम रहा है. बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल विकास के लिए अलग से बजट निकालने की आवश्यकता है, ताकि प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास हो सके. आज के समय में युवाओं को पढ़ाई और उनके कामकाज के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है. इसीलिए युवाओं को भी इन गैजेट्स पर बजट में छूट देनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार 8 मार्च को बतौर वित्त मंत्री तीसरा बजट (Haryana Budget 2022) पेश करेंगे. बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों, व्यापारियों और किसान संगठनों के साथ बैठक कर उनकी राय ली. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बजट में सबके हितों का ध्यान रखा जाएगा. वहीं हरियाणा का युवा वर्ग भी इस बार के बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. युवाओं हरियाणा में बेरोजगारी दर के मुद्दे पर चिंता जताई है.

बजट को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा से फरीदाबाद के युवाओं ने बातचीत की. युवाओं ने कहा कि सरकार से सबसे ज्यादा उम्मीद (Youth reaction on Haryana budget) उन्हें रोजगार को लेकर है. युवाओं के मुताबिक आज हरियाणा में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है. पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार को बजट बनाते समय ये ध्यान में रखना चाहिए कि वो कौन से तरीके हैं. जिनसे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.

बजट से युवाओं को आस: बोले- शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता

बजट में रोजगार को लेकर (Unemployment Rate in Haryana) विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही युवाओं ने शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. युवाओं ने कहा कि हरियाणा में सरकारी शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि युवाओं को आसानी से दाखिला मिल सके, क्योंकि निजी शिक्षण संस्थान की फीस बहुत ज्यादा है. गरीब परिवारों के बच्चे इसे अफोर्ड नहीं कर सकते.

युवाओं ने कहा कि हमें एजुकेशन लोन के लिए कागजी कार्रवाई में छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारे युवाओं को एजुकेशन लोन नहीं मिल पाता और वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तौर से काम करने की आवश्यकता है. युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से उनको निराशा ही हाथ लगी है. अब उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार कुछ नई नीतियां लेकर आएगी. जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल पर भारी हंगामा, प्रति फाड़ने पर रघुवीर कादियान निलंबित

युवाओं ने कहा कि यहां के औद्योगिक संस्थानों में आज भी प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. जिससे कहीं ना कहीं हरियाणा का युवा बेरोजगार घूम रहा है. बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल विकास के लिए अलग से बजट निकालने की आवश्यकता है, ताकि प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास हो सके. आज के समय में युवाओं को पढ़ाई और उनके कामकाज के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है. इसीलिए युवाओं को भी इन गैजेट्स पर बजट में छूट देनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.