फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद की एक और बेटी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. लखनऊ में 25 मई से 3 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सर तनीषा लांबा ने स्वर्ण पदक जीता है. फरीदाबाद में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की खिलाड़ी तनीषा लांबा ने कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है.
ग्रेटर नोएडा के SBSP स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स में शुक्रवार को हुए मैच में तनीषा ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत की आरजू को 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता. तनीषा ने जीत का श्रेय मां राजबाला व चाचा रविन्द्र व अपने कोच ओलंपियन बॉक्सर व हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा को दिया है.
तनीषा लांबा के पिता जगबीर लांबा का साल 2009 में कैंसर के चलते निधन हो चुका है. निधन के बाद तनीषा ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए चाचा रवींद्र के कहने पर बॉक्सिंग चुनी. उसके बाद कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा की देखरेख में अभ्यास किया. अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सोना जीतकर ना सिर्फ फरीदाबाद जिले का बल्कि अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है.
तनीषा लांबा ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे पदक हासिल किए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2021 में जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी हैं. तनीषा राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी हैं. जिसमें 2022 दिसंबर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रजत पदक के साथ-साथ बेस्ट परफॉर्मिंग बॉक्सर का अवार्ड में शामिल है. इसी के साथ-साथ 2021 में आयोजित यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता है.
तनीषा ने साल 2019 में दिल्ली में हुए स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. 2019 में पानीपत में डीएवी नेशनल यूथ गेम्स में तनीषा ने स्वर्ण पदक जीता. 2018 में बेंगलुरु में जूनियर स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल किया. उनके कोच ने बताया कि तनीषा कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विवि में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है. द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपिक व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ. राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी.
ये भी पढ़ें: गोल्डन गर्ल रिद्धि: कभी तीरंदाजी के लिए नहीं था धनुष, आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड
फरीदाबाद के दोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर दिये हैं. इसी क्लब के खिलाड़ी हरियाणा पुलिस, रेलवे तथा आर्मी समेत कई विभागों में सरकारी नौकरी करते हैं. इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी का दर्जा दिया गया है.