फरीदाबाद: कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के चलते हरियाणा सरकार ने 16 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद निजी और सरकारी स्कूल कोविड-19 (Covid 19) से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. बात फरीदाबाद की करें तो यहां के स्कूलों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर चल रहा है. वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालकों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं.
हालांकि पिछली बार की तरह इस बार भी स्कूलों में सैनिटाइजर के छिड़काव से लेकर बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए खास हिदायतें जारी की गई है. इस बार शिक्षा विभाग की तरफ से एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमें विभाग के अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी स्कूल खुलने से पहले वहां का निरीक्षण करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे की स्कूल में ठीक से साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की गई है या नहीं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 16 जुलाई से खुल रहें हैं स्कूल, बच्चों को करना होगा इन नियमों का पालन
इसके अलावा सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है. जिसमें एनएसएस टीचर (NSS Teachers) और एनसीसी स्काउट गाइड (NCC Scout guide) होंगे जो स्कूल के गेट पर खड़े रहेंगे. ये सभी स्कूल में आने वाले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे और उनके हाथ सैनिटाइज करवाएंगे. अगर किसी बच्चे को बुखार होगा या फिर खांसी-जुखाम भी हुआ तो डॉक्टर्स को इसकी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने जारी किए आदेश
आपको बता दें कि कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के चलते सरकार ने 16 जुलाई से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग ने 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक शुरू करने का फैसला लिया है. अगर हालात सामान्य बने रहे तो आने वाले दिनों में छोटी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलें जा सकते हैं.