फरीदाबादः एक तरफ जहां हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा लगातार अवैध तरीके से चल रही बसों को पर कार्रवाई करते हुए एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके उस एक्शन की उस समय हवा निकल जाती है, जब उनके जाते ही दोबारा से उन अवैध बसों को रोड पर उतार दिया जाता है.
रोडवेज कर्मचारियों के डरा धमका रहे अवैध बस मालिक
प्राइवेट बस चलाने वाले लोग रोडवेज के कर्मचारियों को डरा धमका कर भी अपनी बसों में बस अड्डे से सवारी भर रहे हैं. 3 दिन पहले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने गृह जिले में ही बल्लभगढ़ बस अड्डे से जिन 7 बसों को अवैध बताते हुए उन्हें बस अड्डे के अंदर बंद करा दिया था. उन्हीं बसों के मालिको और चालक रोडवेज कर्मचारी और अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें दोबारा चलाने की कोशिश कर रहे हैं.इतना ही नहीं रोडवेज कर्मचारियों के साथ मारपीट पर भी उतारू हो रहे हैं.
रोडवेज कर्मचारियों ने उपायुक्त से की शिकायत
इन अवैध बस माफियाओं के खिलाफ शिकायत लेकर रोडवेज कर्मचारी और पदाधिकारी फरीदाबाद के सेक्टर 12 में बने लघु सचिवालय में डीसी यशपाल यादव से मिलने के लिए पहुंचे.
अधिकारियों और बस माफिया में मिलीभगत का आरोप
कर्मचारियों का कहना है कि परिवहन मंत्री पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पूरे प्रदेश में कहीं भी अवैध बस ना चले, लेकिन अवैध बस माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. रोडवेज के कर्मचारी अधिकारियों और बस माफियाओं के बीच सांठगांठ की बात भी कह रहे हैं.
उपायुक्त ने दिया जांच का आदेश
वहीं इस मामले में जिला उपायुक्त यशपाल यादव का कहना है कि उन्होंने ऐसे बस मालिकों और चालकों के खिलाफ जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. रोड से अलग चलने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आरटीओ विभाग को आदेश दिए गए हैं. जल्द ही इनकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: भारतीय जनता मजदूर सेल ने की प्रेस वार्ता, मजदूरों के मुद्दों को उठाने का फैसला