फरीदाबाद: लॉकडाउन के दूसरे चरण में फरीदाबाद पुलिस ने कंटोनमेंट जोन पर कड़ी नजर रखने के लिए अपनी कमर कस ली है. पुलिस ने एक ऐसा ड्रोन तैयार करवाया है जो घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को चेतावनी देगा और सायरन बजाएगा.
इस ड्रोन में लाइट भी जलेगी और साथ-साथ उन लोगों की वीडियोग्राफी भी करेगा. फरीदाबाद पुलिस ने आज इसका सफल परीक्षण किया और सब कुछ सही पाए जाने पर इसे फरीदाबाद के हॉटस्पॉट बड़खल क्षेत्र की जनता के लिए आसमान में तैनात कर दिया गया है.
इस ड्रोन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बड़खल क्षेत्र के एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल कंटोनमेंट एरिया, स्लम एरिया, सेक्टर और भीड़भाड़ वाली जगहों के अलावा पूरे फरीदाबाद मे किया जाएगा.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ड्रोन के द्वारा ली गई तस्वीर के माध्यम से संबंधित एरिया के एसएचओ पीसीआर को भेजकर, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.