फरीदाबादः लॉकडाउन के चलते प्रदेश ही नहीं पूरे देश में शराब बंदी है. ऐसे में बुधवार को फरीदाबाद पुलिस ने शराब माफियाओं के गिरोह का पर्दाफाश किया है. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है.
कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब माफियाओं खेल जारी है. फरीदाबाद में ठेका बंद होने के बावजूद भी शराब माफिया शराब के व्यापार को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को फरीदाबाद पुलिस ने देसी शराब की 300 पेटी और अंग्रेजी शराब की 84 पेटी बरामत की है. वहीं करीब 21 पेटी बीयर भी पुलिस ने जब्त की है.
ये भी पढ़ेंः गोहाना पुलिस ने बेवजह गाड़ी घूमाने पर किए 200 चालान, 15 वाहन जब्त
पुलिस के मुताबिक ठेका बंद होने के बाद भी शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी. यही नहीं शहर में अलग-अलग स्थानों पर चोरी से अभी भी शराब बेची जा रही है. पुलिस के मुताबिक कब्जे में ली गई शराब की पेटियों की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है.