फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड कर टशन दिखाने वाले एक शख्स को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाने का खासा शौक था. लेकिन उसे ये शौक भारी पड़ गया.
हथियारों के साथ वीडियो बनाने का शौक : जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को खबर मिली कि एक शख्स के पास अवैध हथियारों की मौजूदगी है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी शख्स के घर दबिश डाली और आरोपी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से देसी पिस्टल, 5 ज़िंदा कारतूस और 2 मैगजीन भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने वीडियो और सोशल मीडिया पर डीपी लगाने का बड़ा शौक था और अब इसी शौक के चलते आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ी.
बिहार के सहरसा का रहने वाला है आरोपी : पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि गिरफ्तार आरोपी अली खान मूल रूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला है और फिलहाल पर्वतीय कॉलोनी में रहता था. आरोपी अली खान के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अली खान ने पुलिस को बताया कि उसने एक शख्स से 35 हजार रुपए में देसी पिस्टल, 5 ज़िंदा कारतूस और 2 मैगजीन खरीदी थी. आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर ले लिया है. पुलिस अब अली खान से कड़ाई से पूछताछ करेगी और जिससे उसने हथियार खरीदा था, उसका पता लगाएगी.
ये भी पढ़ें : पानीपत में अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 6 देसी पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस बरामद