फरीदाबाद: एनआईटी मार्केट में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर बने अतिक्रमण को ढाहा दिया. इस दौरान जहां नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया तो स्थानीय दुकानदारों का नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद भारी रोष देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम तोड़फोड़ के दौरान पक्षपात की कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसने निगम को रुपये दे दिए हैं उनकी तोड़फोड़ नहीं की गई है और जिसने रुपये नहीं दिए उनकी दुकानों के बाहर तोड़फोड़ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कॉलोनियों के विकास में RWA का होता है अहम योगदान, जानें कैसे करती है काम?
दुकानदारों ने कहा कि ये टीन शेड 15 सालों से यू ही बने हुए हैं और किसी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन आज अचानक नगर निगम ने बिना नोटिस दिए उनके यहां तोड़फोड़ शुरू कर दी है जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने कहा कि लॉक डाउन के बाद अभी दुकानदार आर्थिक तंगी से उभर भी नहीं पाए थे कि आज नगर निगम ने उन्हें एक और आर्थिक मार मारी है जिसके चलते अब उनके सामने केवल आत्महत्या करना ही एक रास्ता बचा है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में टैक्स नहीं चुकाने पर 200 से ज्यादा प्रॉपर्टी होंगी सील
वहीं इस बारे में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई रूटीन की कार्रवाई है जिसके दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में हो रहे अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की गई है जिसके तहत कुछ अवैध निर्माणों को नगर निगम ने सील भी किया है.