ETV Bharat / state

इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, भक्त बोले- कोरोना के खिलाफ देंगे सरकार का साथ - फरीदाबाद कांवड़िए कांवड़ यात्रा

इस साल कांवड़ यात्रा को कोरोना की वजह से रोक दिया गया है. जिससे कांवड़िए निराश हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर यात्रा होने से कोरोना वायरस बढ़ने की आशंका है तो वो सरकार के इस फैसले में उनके साथ हैं.

faridabad kanwariya reaction on ban on kawad yatra
कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा पर रोक
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 2:12 PM IST

फरीदाबाद: सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा पर कोरोना के खतरे को देखते हुए रोक लगा दी गई है. जिसके बाद हर साल कांवड़ निकालने वालों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. हालांकि उनका कहना है कि सबसे पहले जान है. अगर उनके हरिद्वार जाने से कोरोना बढ़ता है तो कांवड़ यात्रा नहीं निकालने पर ही सबकी भलाई है.

बता दें कि हर साल सावन के महीने में भोले के भक्त हरिद्वार और नीलकंठ जैसे धार्मिक स्थलों से जल लेकर आते हैं और मंदिरों पर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, लेकिन इस बार पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद भोले के इन भक्तों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. इन भक्तों में जहां एक तरफ निराशा है तो वहीं उन्हें ये भी खुशी है कि लोगों की सुरक्षा के लिए इस यात्रा पर रोक लगाई गई है. भोले के भक्त अब जल अभिषेक को लेकर अपना प्लान बनाने लगे हैं.

इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, भक्त बोले- कोरोना के खिलाफ देंगे सरकार का साथ

फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में बने एक मंदिर पर पिछले लगभग 18 सालों से कांवड़ ला रहे भोले के भक्तों ने बताया कि जब उनको पता चला कि कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है तो उनको बेहद दुख हुआ, लेकिन अगर कोरोना वायरस से जीतना है तो प्रशासन के फैसले को मानना होगा. उन्होंने कहा कि कांवड़ लेने के लिए लाखों लोग हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे स्थानों पर जाते हैं. ऐसे में अगर अब लोग वहां पर पहुंचते हैं तो बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी

इसके साथ ही भोले के भक्तों ने कहा कि अगर थोड़ी छूट दे जाती है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और कम कांवड़िये कांवड़ ला सकते हैं, लेकिन ये दोनों राज्यों की सरकार पर निर्भर करता है.

फरीदाबाद: सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा पर कोरोना के खतरे को देखते हुए रोक लगा दी गई है. जिसके बाद हर साल कांवड़ निकालने वालों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. हालांकि उनका कहना है कि सबसे पहले जान है. अगर उनके हरिद्वार जाने से कोरोना बढ़ता है तो कांवड़ यात्रा नहीं निकालने पर ही सबकी भलाई है.

बता दें कि हर साल सावन के महीने में भोले के भक्त हरिद्वार और नीलकंठ जैसे धार्मिक स्थलों से जल लेकर आते हैं और मंदिरों पर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, लेकिन इस बार पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. जिसके बाद भोले के इन भक्तों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. इन भक्तों में जहां एक तरफ निराशा है तो वहीं उन्हें ये भी खुशी है कि लोगों की सुरक्षा के लिए इस यात्रा पर रोक लगाई गई है. भोले के भक्त अब जल अभिषेक को लेकर अपना प्लान बनाने लगे हैं.

इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, भक्त बोले- कोरोना के खिलाफ देंगे सरकार का साथ

फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में बने एक मंदिर पर पिछले लगभग 18 सालों से कांवड़ ला रहे भोले के भक्तों ने बताया कि जब उनको पता चला कि कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है तो उनको बेहद दुख हुआ, लेकिन अगर कोरोना वायरस से जीतना है तो प्रशासन के फैसले को मानना होगा. उन्होंने कहा कि कांवड़ लेने के लिए लाखों लोग हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे स्थानों पर जाते हैं. ऐसे में अगर अब लोग वहां पर पहुंचते हैं तो बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत 177 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी

इसके साथ ही भोले के भक्तों ने कहा कि अगर थोड़ी छूट दे जाती है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और कम कांवड़िये कांवड़ ला सकते हैं, लेकिन ये दोनों राज्यों की सरकार पर निर्भर करता है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.