ETV Bharat / state

हरियाणे की छोरी ने बढ़ाया देश का मान, जीता 'मिस ग्लैमर इंटरनेशनल एंबेसडर 2019' का खिताब

खेलों के साथ-साथ फैशन और ग्लैमर की दुनिया में भी हरियाणा की लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. पहले झज्जर की मानुषी चिल्लर तो अब बल्लभगढ़ की ऋतु ने फैशन की दुनिया में अपनी बहतरीन शुरुआत की है. हाल ही में हुए मिस ग्लैमर लुक इंटरनेशनल एंबेसडर 2019 का खिताब जीत कर ऋतु ने प्रदेश सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है.

ऋतु लखीरा, विजेता
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 9:31 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की छोरी ऋतु की उम्र सिर्फ 17 बरस की है और इतनी सी उम्र में ऋतु ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कमाल किया है, जिससे पूरे देश को आज बल्लभगढ़ की इस बेटी पर गर्व है. आपको बता दें ऋतु अभी 12वीं कक्षा की छात्र है. रितु ने मिस ग्लैमर जितने से पहले अन्य ऐसे कई खिताब जीते हैं, जिससे सभी को इस लड़की पर मान है.

हाल ही में फिलिपिंस में आयोजित हुए मिल ग्लैमर लुक इंटरनेशनल एंबेसडर 2019 का खिताब जीतने वाली ऋतु पहली भारतीय लड़की हैं. आपको बता दें ऋतु इससे पहले मिस ग्लोबल युथ एंबेसडर इंटरनेशनल इंडिया 2018, मिस टुरिज्म एंबेसडर इंटरनेशनल 2018, मिस इंटरनेशनल एलाइड इंडिया 2018, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2018, मिस ग्लैमर लुक इंडिया 2019 के खिताबों पर कब्जा जमा चुकी हैं.

ऋतु लखीरा, विजेता

ऋतु की मानें तो 5 साल की उम्र में उसने टेलीविजन पर मिस फेमिना शो देखा था. जिसे देखने के बाद उसने भी इस लाइन में आने का मन बनाया. ऋतु ने बताया कि अब उसका सपना मिस यूनिवर्स बनने का है. बता दें कि इंडिया से सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. साथ ही ऋतु ने कहा कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद वह आईएएस भी बनेगी क्योंकि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का भी है.

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की छोरी ऋतु की उम्र सिर्फ 17 बरस की है और इतनी सी उम्र में ऋतु ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कमाल किया है, जिससे पूरे देश को आज बल्लभगढ़ की इस बेटी पर गर्व है. आपको बता दें ऋतु अभी 12वीं कक्षा की छात्र है. रितु ने मिस ग्लैमर जितने से पहले अन्य ऐसे कई खिताब जीते हैं, जिससे सभी को इस लड़की पर मान है.

हाल ही में फिलिपिंस में आयोजित हुए मिल ग्लैमर लुक इंटरनेशनल एंबेसडर 2019 का खिताब जीतने वाली ऋतु पहली भारतीय लड़की हैं. आपको बता दें ऋतु इससे पहले मिस ग्लोबल युथ एंबेसडर इंटरनेशनल इंडिया 2018, मिस टुरिज्म एंबेसडर इंटरनेशनल 2018, मिस इंटरनेशनल एलाइड इंडिया 2018, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2018, मिस ग्लैमर लुक इंडिया 2019 के खिताबों पर कब्जा जमा चुकी हैं.

ऋतु लखीरा, विजेता

ऋतु की मानें तो 5 साल की उम्र में उसने टेलीविजन पर मिस फेमिना शो देखा था. जिसे देखने के बाद उसने भी इस लाइन में आने का मन बनाया. ऋतु ने बताया कि अब उसका सपना मिस यूनिवर्स बनने का है. बता दें कि इंडिया से सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. साथ ही ऋतु ने कहा कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद वह आईएएस भी बनेगी क्योंकि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का भी है.

25_3_FBD_MISS GLAMOUR WINNER_
FILE ..1.2.....BY LINK

Download link 
https://we.tl/t-3lBIOD84vm  


एंकर- फरीदाबाद, बल्लभगढ 
 की छोरी रितु लखीना ने मिस ग्लैमर लुक इंटरनेशनल एंबेसडर 2019 का खिताब जीतकर भारत का परचम विदेशों में लहराया है। रितु का अब सपना मिस यूनिवर्स बनने का है क्योंकि वर्ष 2000 के बाद भारत में कोई दूसरी महिला मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत पाई है। कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली 17 साल की रितु का कहना है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद वे आईएएस भी जरूर बनेगी। इससे पहले भी ऋतु नेशनल और इंटरनेशनल स्तर का खिताब जीत चुकी है।

वीओ- दिखाई दे रहे यह सभी खिताब, ट्रॉफी और मेडल  बल्लभगढ  में रहने वाली रितु लखीना के हैं जिसने हाल  में  ही फिलिपिंस में आयोजित मिस ग्लैमर लुक इंटरनेशनल एंबेस्टर 2019 का खिताब जीता है। इससे पहले रितु मिस ग्लोबल यूथ एंबेस्टर इंटरनेशनल इंडिया 2018, मिस इंडियाा टूरिज्म एम्बेसडर इंटरनेशनल 2018, मिस इंटरनेशनल एलाइड इंडिया 2018, मिस इंडिया इंटरनेशनल 2018, मिस ग्लैमर लुक इंडिया 2019  के खिताबों पर कब्जा जमा चुकी है। खिताब जीतने के बाद रितु नेे  मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। रितु की मानें तो 5 साल की उम्र में उसने टेलीविजन पर मिस फेमिना शो होतेे देखा था जिसे देखने केेेे बाद उसनेे भी इस लाइन में आने का मन बनाया। रितु की मानें तो अब उसका सपना मिस यूनिवर्स बनने का है। बता दें कि इंडिया के सुष्मिता सेन ने 1994 और लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। रितु की मानें तो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद वह आईएएस भी बनेगी क्योंकि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का भी है।

बाईट- ऋतु, विजेता, 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.