फरीदाबाद: हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी बड़ी धूमधाम से हो. उसके सपनों का राजकुमार सफेद घोड़े पर सवार होकर उसे अपने साथ ले जाने आए, लेकिन फरीदाबाद की एक लड़की का सपना सिर्फ इतना सा है कि उसकी बारात और उसके दूल्हे का सामना उसके घर के बाहर फैले सीवर के पानी से ना हो.
लड़की का नाम कामिनी है. जो फरीदाबाद एनआईटी के पर्वतीय कॉलोनी की रहने वाली है. दरअसल, कामिनी की शादी 16 फरवरी को होनी है, लेकिन कामिनी के घर के बाहर कई महीनों से सीवर का गंदा पानी जमा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी जब किसी ने कामिनी की नहीं सुनी तो अब मजबूर होकर उसने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और सीएमओ हरियाणा को ट्वीट कर गुहार लगाई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कामिनी ने कहा कि वो कई बार यहां की महिलाओं के साथ मिलकर सीवर के पानी की परेशानी की शिकायत निगम के अधिकारियों से कर चुकी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अब वो अपनी शादी देखे या मंत्रियों को अपनी समस्याओं को लेकर ट्वीट करती रहे?
'हमारे साथ-साथ पूरे हरियाणा की होगी बेईज्जती'
जब इस बारे में कामिनी की मां पूजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शादी में कई दूसरे शहरों से लोग आने वाले हैं. दूसरे राज्यों से भी लोग आए हैं. ऐसे में घर के बाहर फैली गंदगी और टूटी सड़कों से सिर्फ उनके परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की बेईज्जती होगी.
सालों से नहीं हुआ समस्या का समाधान- पड़ोसी
कामिनी के पड़ोसियों ने कहा कि पर्वतीय कॉलोनी के गली नंबर 73 से 79 और एनवीएम वाली गली में करीब एक साल से सीवर का पानी जमा रहता है. निगम पार्षद से लेकर विधायक और मंत्री तक अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं. दर्जनों बार निगम अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
ढाई हजार की आबादी का निकलना मुस्किल
स्थानीय लोगों ने कहा कि इन आधा दर्जन गलियों में सीवर का पानी भरा होने के कारण करीब ढाई हजार की आबादी समस्या से जूझ रही है. बच्चों का स्कूल आना-जाना मुस्किल हो रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब सीवर का पानी घरों में पहुंचने लगा है.
ये भी पढ़िए: प्रतिबंध के बाद भी हरियाणा में खुलेआम बिक रहा तंबाकू-गुटखा, देखिए रिपोर्ट
NIT विधायक ने अधिकारियों पर ही लगाए गंभीर आरोप
जब इस बारे में एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा नगर निगम के सिर फोड़ दिया. नीरज शर्मा ने कहा कि उनको जानकारी मिली थी और इसको लेकर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से भी बात की थी, लेकिन भ्रष्टाचारी अफसरों की लापरवाही के चलते ये सब हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी निजी ग्रांड से भी वो गलियों के विकास के लिए पैसा दे चुके हैं.
ये भी पढ़िए: इस बार गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत! जानें फरीदाबाद नगर निगम का एक्शन प्लान
शादी से पहले सीवर का पानी अस्थाई तौर पर हटाने का दावा
कामिनी के ट्वीट के बाद अब जाकर नगर निगम की नींद टूटी है. फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल यादव का दावा है कि शादी से पहले गलियों से सीवर का पानी अस्थाई तौर पर हटाया जा रहा है, ताकि शादी में आए बारातियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़िए: अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस
उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि परिवार उनके पास इस शिकायत को लेकर कई दिन पहले आया था और उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई के आदेश दिए थे. उन्होंने कहा कि देर रात से ही नगर निगम के कर्मचारी वहां पर काम कर रहे हैं और रास्ते से सीवर के पानी को निकाला जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शादी के बाद इस समस्या का पूरी तरह से समाधान किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में किसी भी शख्स को परेशानी ना होने पाए.