फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले में यमुना के रौद्र रूप धारण करने के बाद जहां कई लोगों का घर-बार तबाह हो गया तो बाढ़ की चपेट में आने से मौतों का सिलसिला भी जारी है. मंगलवार को फरीदाबाद में बाढ़ से चौथी मौत हो गई. तिगांव थाने के कबूलपुर गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि युवक बाढ़ में फंसे जानवरों को निकालने के लिए गया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 16 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
फरीदाबाद में अब तक बाढ़ से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले बसंतपुर इलाके में 12 जुलाई को बाढ़ के पानी में आए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है. सोमवार को थाना छायसा में एक शख्स की घर से सामान निकालने के दौरान मौत हो गई जबकि एक शव पानी में तैरता हुआ मिला था. फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ.
-
Flood in Haryana: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर https://t.co/PuHgmul5OL
— ETVBharat Haryana (@ETVBharatHR) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Flood in Haryana: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर https://t.co/PuHgmul5OL
— ETVBharat Haryana (@ETVBharatHR) July 17, 2023Flood in Haryana: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर https://t.co/PuHgmul5OL
— ETVBharat Haryana (@ETVBharatHR) July 17, 2023
मृतक रूपराम की उम्र 35 वर्ष थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि बाढ़ आने के चलते प्रशासन ने सभी को गांव से बाहर एक सुरक्षित स्थान पर ठहराया हुआ है. लेकिन जब पानी कम होने लगा तो मृतक रूपराम को उसके मालिक ने कहा कि वो बाढ़ के पानी में फंसे पशुओं को निकाल लाए. मालिक के कहने पर रूपराम कबूलपुर इलाके में पशुओं को निकालने के लिए गया. परिजनों ने बताया कि रास्ते में पानी के अंदर बड़ा गड्ढा था. रूपराम अचानक उसी गड्ढे में गिर गया. उसको तैरना भी नहीं आता था. उसके साथ गए युवक ने शोर मचाया लेकिन जब तक उसे बचाने के लिए लोग पहुंचते वो पानी में डूब चुका था. उसका शव पानी से बरामद कर लिया गया है.
इस मामले में जांच अधिकारी महेंद्र सिंह का कहना है कि यमुना में आई बाढ़ के पानी में मृतक रूप राम जानवरों को निकालने गया था, इसी दौरान वो गहरे गड्ढे में डूब गया और उसकी मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर