फरीदाबाद: फरीदाबाद के दीपेश मोर ने तमिलनाडु में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 461 किलोग्राम का वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. इसके अलावा इसी प्रतियोगिता में उन्होंने 3 सिल्वर मेडल भी जीते हैं. इस प्रतियोगिता में दीपेश के प्रदर्शन को देखते हुए अब उनका चयन एशियन गेम्स के लिए किया गया है, जो चीन में होंगे.
दीपेश मोर फरीदाबाद के सेक्टर 55 में रहते हैं. यहां इन दिनों दीपेश और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दीपेश ने महज 17 साल की उम्र में फरीदाबाद में जिला स्तर पर तीन गोल्ड मेडल, राज्यस्तर पर तीन गोल्ड मेडल जीते थे. हाल ही में दीपेश ने अपनी काबिलियत का लोहा तमिलनाडु में नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाया.
पढ़ें : विश्व चैंपियन बॉक्सर नीतू घणघस का भिवानी में जोरदार स्वागत, बोली- ओलंपिक में मेडल लाना अगला लक्ष्य
जहां उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल तथा 3 सिल्वर मेडल हासिल किए. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 461 किलोग्राम भार उठाकर उन्होंने गोल्ड पर कब्जा किया. इस प्रतियोगिता में दीपेश ने शानदार प्रदर्शन कर एशिनय गेम्स में जगह बना ली है. इसकी सूचना मिलने के बाद से दीपेश और उनके परिवार में खुशी का माहौल है. दीपेश अब एशियन गेम्स की तैयारी में जुट गए हैं.
इस दौरान दीपेश ने बताया कि उन्हें यह उपलब्धि उनके परिवार और कोच की मेहनत की बदौलत मिली है. कोच के निर्देशन में ही वे इस बुलंदी को हासिल कर सके हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना है और वे इसके लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. वे रोजाना आठ से 10 घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं. वहीं गुरमीत सिंह देवल ने बताया कि आजकल जहां युवा नशे की गिरफ्त में पड़ रहे हैं.
वहीं दीपेश ने खेल में अपना व परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने साबित कर दिया कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी मुकाम बनाया जा सकता है. दीपेश की उपलब्धि से दूसरे बच्चों को भी प्रेरणाा मिलेगी. इस दौरान दीपेश की दादी ने भी दीपेश की मेहनत की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने दीपेश के कोच का भी आभार जताया. जिसके मार्गदर्शन और मेहनत से ही वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सका.