फरीदाबाद: जिले में लूटपाट और मारपीट की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. बदमाशों की दबंगई के चलते फरीदाबाद में दुकानदारों को दहशत के माहौल में जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ताजा मामला ओल्ड फरीदाबाद का है. जहां तकरीबन 8 बदमाशों ने गोल चक्कर के पास बनी मिष्ठान भंडार के मालिक विकास गुप्ता के साथ जमकर मारपीट कर लूट की वारदात (Faridabad robbery video) को अंजाम दिया.
दरअसल ओल्ड फरीदाबाद में गोल चक्कर पर विकास गुप्ता एक मिष्ठान भंडार चलाते हैं. बृहस्पतिवार को विकास गुप्ता अपनी दुकान पर काम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक दुकान पर आकर पेटीएम अकाउंट में 14 सौ रूपये की गलत पेमेंट होने की बात कहने लगे और दुकान मालिक से पैसे वापस करने की मांग करने लगे. पैसे वापस लौटाने में देरी होने को लेकर युवकों ने विकास गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का यह पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले युवक विकास गुप्ता को देख लेने की धमकी देकर दुकान से चले गए. लेकिन कुछ ही समय बाद बदमाश अपने 8 साथियों के साथ दुकान के अंदर आए और विकास गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं कुछ लोग विकास गुप्ता को पकड़कर बाहर की तरफ खींच रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. साथ ही आरोपियों ने विकास गुप्ता के बेटे के साथ भी मारपीट की.
ये भी पढ़ें- हिसार फैक्ट्री में हादसा: केमिकल से भरा ड्रम फटने से एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
पुलिस को दी शिकायत में विकास गुप्ता ने बताया कि वो बदमाशों को नहीं जानते हैं. विकास गुप्ता ने आरोपियों पर मारपीट के साथ सोने की चेन और 77 हजार 800 रुपये छीनने के आरोप लगाए हैं. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित विकास गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP