ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद! दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली - ओल्ड फरीदाबाद मार्केट

परीदाबाद में बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की है. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद है. हैरानी की बात यह है कि घटने के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. (Old Faridabad Market Faridabad Crime News)

Miscreants in Faridabad
फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2023, 10:38 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. भरे बाजार में लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ है. भरे बाजार में बदमाशों की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फरीदाबाद में दुकान में तोड़फोड़: ओल्ड फरीदाबाद मार्केट की में रविवार, 17 दिसंबर की रात लगभग 20 से अधिक बदमाशों ने लाठी डंडों से लैस होकर एक मोबाइल शॉप में जमकर हड़कंप मचाया और तोड़फोड़ की. मोबाइल शॉप के मलिक जीएस कश्यप के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फिर भी बदमाशों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि दुकान में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान बदमाशों ने उससे ₹40,000 कैश छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

दुकानदार की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस: वहीं, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली: वारदात के 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, बावजूद इसके पुलिस अभी भी खाली हाथ है. गौर रहे कि फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस का पहरा सख्त रहेगा, ताकि किसी भी तरह से कोई अनहोनी ना. फिलहाल देखना यह है कि पुलिस आरोपियों को कबतक गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में मजदूर ने मांगी दिहाड़ी तो मालिक ने पीटकर तोड़ा पैर, ठंड में खुले आसमान के नीचे बिताई रात

ये भी पढ़ें: हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर टशन दिखाना पड़ा भारी, बिहार के रहने वाले शख्स को फरीदाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में इन दिनों बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. भरे बाजार में लाठी डंडों से लैस बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ है. भरे बाजार में बदमाशों की ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फरीदाबाद में दुकान में तोड़फोड़: ओल्ड फरीदाबाद मार्केट की में रविवार, 17 दिसंबर की रात लगभग 20 से अधिक बदमाशों ने लाठी डंडों से लैस होकर एक मोबाइल शॉप में जमकर हड़कंप मचाया और तोड़फोड़ की. मोबाइल शॉप के मलिक जीएस कश्यप के मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, फिर भी बदमाशों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि दुकान में तोड़फोड़ भी की. इस दौरान बदमाशों ने उससे ₹40,000 कैश छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

दुकानदार की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस: वहीं, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली: वारदात के 24 घंटे से अधिक हो गए हैं, बावजूद इसके पुलिस अभी भी खाली हाथ है. गौर रहे कि फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस का पहरा सख्त रहेगा, ताकि किसी भी तरह से कोई अनहोनी ना. फिलहाल देखना यह है कि पुलिस आरोपियों को कबतक गिरफ्तार कर पाती है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में मजदूर ने मांगी दिहाड़ी तो मालिक ने पीटकर तोड़ा पैर, ठंड में खुले आसमान के नीचे बिताई रात

ये भी पढ़ें: हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर टशन दिखाना पड़ा भारी, बिहार के रहने वाले शख्स को फरीदाबाद पुलिस ने किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.