फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद में युवती की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी फैल गई है. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उसे फांसी के फंदे पर लटकाने की बात कही है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला : बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवती ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित एक कोठी में बतौर घरेलू नौकरानी का काम करती थी. मृतका के मां के मुताबिक जिस घर में वो काम करती थी, उसकी मालकिन ने उन्हें करीब 3 बजे फोन कर बताया कि उनकी बेटी दरवाज़ा नहीं खोल रही है. जिसके बाद हैरान-परेशान होकर वो कोठी पर दौड़ते-भागते पहुंची तो दरवाजा आसानी से खुल गया. मृतका के मां के मुताबिक उन्हें शक है कि उनकी बेटी की पहले बिस्तर पर हत्या की गई और फिर उसके बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जब उन्होंने कमरे में एंट्री ली तो उन्हें वहां बिस्तर अस्त-व्यस्त हालत में मिला.
पुलिस पर मां के आरोप : वही मृतका की मां के मुताबिक पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. साथ ही मृतका की मां ने बोलते हुए कहा कि वे चाहती हैं कि पुलिस अपना काम सही से करें, जिससे उनकी बेटी को और उनके परिवार को न्याय मिल सके.
मालकिन से होती थी नोंकझोंक : मृतका की मां ने आगे बताते हुए कहा कि उनकी बेटी पिछले काफी अरसे से कोठी पर नौकरानी का काम किया करती थी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि मृतका की जब उनसे बात हुई थी, तब उसने बताया था कि मालकिन उसे डांटती-फटकारती है, लेकिन बावजूद इसके मृतका ने कभी वहां पर जाने से मना नहीं किया. अगर वो कभी वहां जाने से मना करती, तो वो कभी भी उसे वहां जाने नहीं देती.
पुलिस ने क्या कहा ? : वहीं पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही पुलिस ने इस दौरान कमरे की अच्छे से जांच-पड़ताल की और घटनास्थल पर मिले सभी सबूत जुटाए गए. इस दौरान पुलिस ने कमरे में देखा कि युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. इसके बाद लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवाया गया. वहीं आज लाश का पोस्टमार्टम बोर्ड कर रहा है. पुलिस को रिपोर्ट का इंतज़ार है. वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान भी लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.