फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच-85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों का नाम कुलदीप और रामबाबू है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रामबाबू उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह यूपी के बरेली में रह रहा था. वहीं, आरोपी कुलदीप रोहतक का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप को सेक्टर-58 से अवैध नशे सहित धर दबोचा. वहीं, तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 606 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है.
आरोपी कुलदीप को अदालत में पेश करके 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि यह स्मैक वह आरोपी रामबाबू से लेकर आया था, जिसके बाद आरोपी कुलदीप की निशानदेही पर आरोपी राम बाबू को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रामबाबू बरेली में परचून की दुकान चलाता है और इसकी आड़ में वह अवैध नशा भी बेचता है. आरोपी कुलदीप यह स्मैक रामबाबू से बरेली से खरीद कर लाता था और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था जिसे अवैध नशे सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी कुलदीप को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी रामबाबू से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद कानून के तहत आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: रोहतक में सिटी पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया