फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना के 106 नए मामलों की पुष्टि की गई है, तो दूसरी तरफ चार मरीजों की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है.
अब फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,406 पहुंच गई है, तो वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 33 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 18,128 लोगों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 16,117 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 605 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को अंबाला में कोरोना के चार नए मामले आए सामने, 10 मरीज हुए ठीक
फरीदाबाद जिले में अभी तक 1406 लोगों के सैंपल कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं जिनमें से 439 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 492 लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.
इसी प्रकार से ठीक होने के बाद 442 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 17,149 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 6856 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है और बाकी 10,260 लोग अंडर सर्विलांस हैं.