फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद से बीते दिनों बिजनेसमैन की किडनैपिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने 6 दिन बाद समोवार देर रात नैनीताल से व्यवसायी का शव बरामद किया है. मृतक की बहन ने ड्राइवर पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. फरीदाबाद के सेक्टर 15 से अपहरण हुए बिजनेसमैन नगेंद्र के शव को पुलिस ने फरीदाबाद सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया. सुबह नागेंद्र के शव को लेने के लिए उसके परिजन पहुंचे.
बता दें कि नागेंद्र का अपहरण फरीदाबाद के सेक्टर 15 की मार्केट से उस समय हुआ, जब वो उसका ड्राइवर बंसी उसके साथ गाड़ी में था. बंसी की शिकायत पर पुलिस ने नागेंद्र के ही बिजनेस पार्टनर पंकज के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. लेकिन फरीदाबाद पुलिस आरोपी पंकज को पकड़ने में नाकाम रही और छठे दिन नैनीताल में ताल पट्टी इलाके से नागेंद्र के शव को लगभग 150 फीट गहरी खाई से बरामद किया.
मृतक नागेंद्र की बहन निशा ने बताया कि वह पूरे प्रकरण में वो पुलिस के साथ रहीं. पुलिस ने उनका सहयोग भी किया. लेकिन यदि पुलिस और तत्परता दिखाती, तो शायद आरोपी पंकज फरीदाबाद पार नहीं कर पाता. मृतक की बहन निशा ने बताया कि उसके भाई नागेंद्र के अपहरण के बाद वह गुरुग्राम में थी. उसने जब अपने भाई के दूसरे फोन पर फोन मिलाया, तो उसके फोन की घंटी बज रही थी. जो कि गाड़ी में ही था और आरोपी पंकज कई टोल नाकों को पार करते हुए चलता चला गया. लेकिन फरीदाबाद पुलिस मोबाइल लोकेशन निकालकर ट्रेस नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें: सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी
नागेंद्र की बहन निशा गुरुग्राम में पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने नागेंद्र के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में ड्राइवर बंसी पर आरोपी पंकज से मिले होने का शक जताया है. निशा ने बताया कि जैसा कि पुलिस ने उसे जानकारी दी है, कि उसके भाई की नशे की हालत में गला काटकर हत्या उसी दिन कर दी गई थी. तो इससे साफ जाहिर होता है, कि बंसी ने ही पहले उसके भाई नागेंद्र को कोई नशीला पदार्थ दिया होगा. इसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया होगा.
इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को सेक्टर 15 इलाके से नागेंद्र का अपहरण किया गया था. इस घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपी के पीछे लगी हुई थी. जिसमें फरीदाबाद पुलिस ने लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरे चेक किए. जिसमें आरोपी पंकज ही बार-बार दिखाई दे रहा था. फिलहाल मृतक नागेंद्र के शव को नैनीताल इलाके से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. सूबे सिंह ने अपहरण और हत्या की वजह के पीछे पैसों का लेनदेन बताया है. इस मामले में पुलिस आरोपी पंकज को जल्द गिरफ्तार कर लेगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिसार में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, 250 रुपये नहीं मिले तो ईंट से मारकर उतारा मौत के घाट