फरीदाबाद: रांची की अदालत का युवती को 5 कुरान बांटने का फैसला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि देशभर में फैसले का विरोध हुआ. जिसके बाद फैसला देने वाले जज मनीष कुमार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. बावजूद इसके हरियाणा सहित पूरे देश में फैसला का विरोध जारी है.
फैसले का वकीलों ने किया विरोध
फरीदाबाद जिला अदालत के वकीलों ने भी इस फैसले का विरोध किया. विरोध कर रहे वकीलों ने कहा इस तरह का फैसला आपसी भाईचारे को बिगाड़ सकता है. इस तरह के फैसले देने से कोर्ट को बचना चाहिए.
ये भी पढ़े: गुरुग्राम: भारी बारिश से यातायात प्रभावित, नेशनल हाईवे की सर्विस लाइन पर भरा पानी
क्या था मामला?
सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में रांची की रहने वाली ऋचा भारती को जेल भेजा गया था. ऋचा की जमानत पर सुनवाई करते हुए जज मनीष कुमार की अदालत ने 15 जुलाई को पांच कुरान बांटने की शर्त जोड़ दी थी. फैसले में कहा गया कि ऋचा को 15 दिनों के अंदर 5 कुरान बांटने होंगे. हालांकि देशभर में फैसले का विरोध होने के बाद जज मनीष कुमार ने ये फैसला वापस ले लिया है.