फरीदाबाद: बिना डिग्री के अस्पताल चला रहे एक फर्जी डॉक्टर (Aashirwad Hospital raided in Faridabad) को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी बल्लभगढ़ के भोरा पब्लिक स्कूल रोड पर आशीर्वाद हॉस्पिटल संचालित कर आमजन का इलाज कर रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस के छापे के दौरान अस्पताल संचालक डिग्री व संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका. इस पर बल्लभगढ़ के एसएमओ डॉ. टीसी गढ़वाल ने इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: भिवानी में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
बल्लभगढ़ के आशीर्वाद अस्पताल में बिना डिग्री के इलाज करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहले अस्पताल में फर्जी मरीज भेजा. जिसका इलाज किए जाने पर पुलिस टीम के साथ अस्पताल पर छापा मारकर, अस्पताल संचालक पंकज गुप्ता को धर दबोचा. पंकज से डिग्री से संबंधित दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह टीम को कोई भी दस्तावेज नहीं दे सका.
संचालक को बिना डिग्री इलाज करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे बल्लभगढ़ के एसएमओ पीसी गढ़वाल ने बताया कि पंकज ने अपने अस्पताल के बाहर बाल रोग विशेषज्ञ लिखा हुआ था और खुद को एमडी के रूप में दिखा रखा था.
पढ़ें: करनाल में सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्जी डॉक्टर का किया भंडाफोड़, धोखाधड़ी से चला रहा था क्लिनिक